-

देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली का शाहीन बाग इलाका इन प्रदर्शनों का केंद्र बना हुआ है। पिछले करीब दो महीने से शाहीन बाग में CAA के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी शाहीन बाग अहम मुद्दा बना रहा। नेताओं ने शाहीन बाग पर जमकर बयानबाजी की। बीजेपी के कुछ लोगों ने तो शाहीन बाग को आतंकियों का अड्डा तक करार दे दिया। वहीं दूसरी तरफ शाहीन बाग में लोगों ने नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हवन किया। (Photos: ANI और सोशल मीडिया)
हवन में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यहां भाईचारे की मिसाल बनी हवन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। -
हवन में जहां हिंदुओं और सिखों ने नारा-ए-तकबीर करते हुए अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाया तो वहीं मुसलमानों ने भी जय श्री राम के उद्घोष किए।
शाहीन बाग का पूरा प्रदर्शन स्थल संस्कृत के मंत्रोच्चारों से गूंज उठा। -
हवन के लिए आए पंडित ने मुसलमानों वाली जालीदार टोपी पहन पूजा संपन्न करवाई।
-
सिखों और इसाइयों ने भी इस हवन में पूरी सहभागिता दिखाई।
बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन की चर्चा देश समेत विदेशों में भी रही है। -
शाहीन बाग के धरने की खास बात ये है कि यहां महिलाओं ने पूरी तरह से मोर्चा खोल रखा है।