-

राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी इन दिनों तेज है। सियासी उठापटक के बीच सीएम अशोक गहलौत समर्थक कांग्रेस विधायक पिछले कुछ दिनों से जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में ही रुके हुए हैं। प्रदेश की राजनीति में क्या कुछ होगा ये तो वक्त बताएगा लेकिन फेयरमॉन्ट होटल में जमे कांग्रेसी विधायक अपना समय बिताने के लिए एक से एक रोचक चीजों पर हाथ आजमा रहे हैं। (Photos: Social Media)
-
फेयरमॉन्ट से कांग्रेस विधायकों की कई तस्वीरें और वीडियोज मीडिया और सोशल मीडिया में आई हैं।
इन तस्वीरों में विधायक पूरी तरह से मौज-मस्ती और फुर्सत में दिख रहे हैं। कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें ये कांग्रेसी एमएलए होटल के शेफ से पिज्जा, पनीर मसाला और पास्ता बनाने के गुर सीखते दिखे। होटल में टाइम पास के लिए माननीय नंबर गेम हाउजी भी खेलते देखे गए। -
फिल्मों का भी लुत्फ उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुगल-ए-आजम, लगान औऱ शोले जैसी फिल्में देखी जा रही हैं।
-
कई विधायक फिल्मों के गीत गुनगुनाते भी देखे गए तो कुछ हम होंगे कामयाब गा रहे हैं।
-
होटल में भरपूर हंसी ठहाकों के बीच इन विधायकों का समय बीत रहा है।
-
होटल काफई लग्जरी है जिसके चलते शायद ही किसी तरह की कोई दिक्कत हो।
-
होटल की लॉबी में विधायक आपस में मंत्रणा भी करते दिख जा रहे हैं।