-

रेलवे रिक्रूट्मेंट बोर्ड (RRB) के NTPC एग्जाम 2016 के परिणाम घोषित करने की तारीख में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार अब रिजल्ट जुलाई महीने के आखिरी में घोषित हो सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए सभी उम्मीदवारों को इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।
-
खबरों की मानें तो रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) एग्जाम 2016 का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में आना था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 10 जुलाई को रिजल्ट आने की भी खबरें आई थीं। लाखों उम्मीदवार इन नतीजों का इंतजार कर रहे थे। अब बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों से थोड़ा और इंतजार करने को कहा है। परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
-
विभिन्न टेक्नीकल व नॉन टेक्नीकल पोस्ट से जुड़ी 18,252 पदों के लिए इस साल मार्च-मई में यह एग्जाम कराए गए थे। करीब 92 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था और करीब 56 लाख उम्मीदवारों ने NTPC की इस लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था। अगली स्लाइड में पढ़ें किस तरह चेक करें रिजल्ट-
-
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, 2.'Recruitment' लिंक पर क्लिक करें, 3. RRB NTPC Result 2016 पर जाएं, 4. रजिस्ट्रेशन आईडी डालें और सब्मिट पर क्लिक करें, 5. स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कमर्शियल अप्रेंटिस(सीए), ट्रैफिक अप्रेंटिस (टीए), इंक्वायरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क(ईसीआरसी), गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (एएसएम), ट्रैफिक असिस्टेंट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
-
इन पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके बाद बोर्ड ने इलाहाबाद, पुणे, दिल्ली सहित आठ केंद्रों पर एग्जाम करवाए थे।
-
रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRCB) भारत की एक सरकारी संस्था है, जिसका गठन 1998 में रेल मंत्रालय के अंर्तगत किया गया था। देश के अलग-अलग शहरों में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड हैं जो नए लोगों की भर्ती के लिए काम कर रहे हैं। देश के अलग-अलग शहरों में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड हैं जो नए लोगों की भर्ती के लिए काम कर रहे हैं। ये बोर्ड समय-समय पर अलग-अलग पदों पर भर्ती निकालते रहते हैं।