-
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड RRB NTPC Exam के नतीजे जल्द ही जारी करने वाला है। हालांकि, अभी तक रेलवे भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट की कोई डेट की घोषणा नहीं की है। एग्जाम के बाद से उम्मीदवार परिणामों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पर जारी किए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि रेलवे भर्ती बोर्ड अगस्त महीने में इस एग्जाम के नतीजे घोषित कर सकता है। क्योंकि जुलाई महीने में रेलवे ने कहा था कि रिजल्ट अंतिम प्रक्रिया में है। ऐसे में अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट आ सकते हैं।
-
एनटीपीसी एग्जाम के लिए करीब 93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। एग्जाम में भी 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की रिपोर्ट है। आरआरबी ने इसके लिए मार्च-मई महीने में एग्जाम करवाया था। यह एग्जाम 18,252 नॉन टेक्निकल पदों की भर्ती के लिए करवाया था।
-
रेलवे ने दिसंबर 2015 में एनटीपीसी एग्जाम के लिए आवेदन मांगे थे। एग्जाम में सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, क्लर्क, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, अप्रेंटिस, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर टाइम कीपर और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सहित कई अन्य पदों पर होगी।
-
ऐसे करें चेक- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indian railways.gov.in पर जाएं। वहां दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाने पर RRB NTPC Exam Results 2016 लिंक पर क्लिक करना होगा। वहां आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट कर लें।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने इलाहाबाद, पुणे, दिल्ली और वेस्ट बंगाल के कुछ सेंटरों पर दोबारा से एग्जाम करवाया था। इसके पीछे कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव वजह बताई गई थी।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड की स्थापना 1988 में की गई थी। रेलवे भर्ती बोर्ड को रेलवे में विभिन्न पदों पर काम करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति का जिम्मा दिया हुआ है। आरआरबी योग्य उम्मीदवारों से टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, पैरा मेडिकल पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन मांगता है।
-
एनटीपीसी एग्जाम के रिजल्ट को लेकर मीडिया में कई बार खबरें आ चुकी हैं। हालही में खबरें आई थीं कि रेलवे भर्ती बोर्ड 10 जुलाई को अपने नतीजे घोषित करेगा, लेकिन 10 जुलाई को नतीजे घोषित नहीं किए गए।
-
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2016 13 केन्द्रों पर कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की गई थी, जबकि इलाहाबाद, पुणे, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और अन्य लोगों की तरह 8 केन्द्रों पर यह समय में परिवर्तन किया गया था
-
भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'रिजल्ट से संबंधित अगली जानकारी इसी महीने कभी भी दी सकती है। '