-
इजराइल पर भड़का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह लगातार यहूदियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को इजरायल के नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स के मजदल शम्स शहर में एक फुटबॉल ग्राउंड में हिजबुल्लाह ने रॉकेट अटैक कर दिया। (Photo: REUTERS)
-
रॉकेट हमले में कम से कम 12 की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। वहीं हमले के बाद कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। (Photo: PTI)
-
यह हमला, पिछले साल अक्टूबर में इजराइल और हिजबुल्ला समूह के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से किसी इजराइली क्षेत्र पर किया गया सबसे घातक हमला है। (Photo: REUTERS)
-
बता दें कि यह रॉकेट हमला दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्ला समूह के तीन सदस्यों के मारे जाने के कुछ घंटों के बाद हुआ। (Photo: REUTERS)
-
अब यहां जंग और भीषण होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हमले के लिए इजराइल ने हिजबुल्ला को जिम्मेदार ठहराया है। (Photo: REUTERS)
-
हालांकि हिजबुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदीरी लेने से इनकार कर दिया। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर हैं।
-
लेकिन गोलन हाइट्स पर हुए हमले के बाद वह अपना दौरा बीच में छोड़कर इस्राइल वापस लौट रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि हमलावर को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। (Photo: REUTERS)
-
इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि ‘यह हमला हिज्बुल्लाह का असली चेहरा दिखाता है, जो आतंकी संगठन है। उसने शनिवार शाम को फुटबॉल खेल रहे बच्चों को निशाना बनाया और उनकी हत्या की।’ (Photo: REUTERS)
-
वहीं, इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने ‘चैनल 12’ से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं है कि हिजबुल्ला ने इस हमले से सभी हदें पार दी हैं। हमारे ओर से आगे जो रिएक्शन आएगा उससे सारी बातें क्लियर हो जाएंगी।’ (Photo: PTI)
(यह भी पढ़ें: चीन से आकर भारत के इस राज्य पर जिसने किया था 600 साल तक शासन, उनका कब्रिस्तान बना विश्व धरोहर)