-
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अगले गवर्नर के लिए सरकार चार नामों पर चर्चा कर रही हैं। इनमें आरबीआई के वर्तमान डिप्टी गवर्नर उरजीत पटेल, पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन व सुबीर गोकर्ण और एसबीआई की चेयरपर्सन अरुधंति भट्टाचार्य शामिल हैं। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने पिछले दिनों कहा था कि वे दूसरी बार इस पद पर नहीं बैंठेंगे। इसके बाद सरकार ने नए गवर्नर की तलाश शुरू कर दी थी। आइए जानते हैं कि चारों दावेदारों के बारे में:
-
भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरूंधति भट्टाचार्य (File Photo)
-
उरजीत पटेल: पटेल को जनवरी में तीन साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। वे 11 जनवरी 2013 को आरबीआई से जुड़े थे। उनके पास मौद्रिक नीति का जिम्मा है। रघुराम राजन के आने से पहले ही वे आरबीआई में आ गए थे। दोनों वाशिंगटन में आईएफएफ में साथ काम कर चुके थे। उन्हें राजन का करीबी माना जाता है। आरबीआई में आने से पहले वे बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में थे। पटेल ने येल यूनिवर्सिटी से पीएचडी और ऑक्सफॉर्ड से एमफिल किया है। आरबीआर्इ में उनके नेतृत्व में बनाई गई कमिटी ने महंगाई मापने के लिए कई लैंडमार्क फैसले लिए।
-
सुबीर गोकर्ण: वे नवंबर 2009 से जनवरी 2013 तक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर रहे। उरजीत पटेल ने उनकी ही जगह ली थी। आईएमएफ के बोर्ड में वे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी रह चुके हैं। साथ ही स्टैंडर्ड एंड पुअर के एशिया पैसेफिक चीफ इकॉनॉमिस्ट भी रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली इकॉनॉमिक्स स्कूल से पीजी किया है। साथ ही अमेरिका की केस वेस्टर्न रिजर्व युनिवर्सिटी से पीएचडी की।
-
राकेश मोहन: राकेश मोहन दो बार सितम्बर 2002 से अक्टूबर 2004 तक और जुलाई 2005 से जून 2009 तक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर रहे। 2004 में वे आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में वित्त मंत्रालय में चले गए थे। डिप्टी गवर्नर के रूप में मौद्रिक नीति का विभाग उनके पास था। 2012 में उन्हें आईएमएफ में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया। 1948 में जन्मे मोहन ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स और डॉक्टरेट किया। साथ ही येल यूनिवर्सिटी से बीए किया।