-
क्या आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह जानना भी जरुरी है कि भर्तियों की परीक्षा कब-कब होने वाली है? आपको लगभग हर परीक्षा के बारे में ध्यान रखना चाहिए कि वो कब होने वाली है और उसके नतीजे भी कब घोषित होंगे। इसलिए आज हम आपको इस महीने होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए शायद आपने आवेदन किया हो।
-
4 सितंबर 2016- इस महीने के पहले रविवार को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की मैनेजमेंट एप्टीट्यूट टेस्ट(एमएटी) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ग्रेड बी ऑफिसर्स की पहली चरण की परीक्षा होगी।
-
19 सितंबर 2016- वहीं महीने के दूसरे रविवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ग्रेड बी ऑफिसर्स की दूसरी चरण की परीक्षा होगी।
-
17 और 18 सितंबर 2016- इस दिन रेपको बैंक की पीओ, जूनियर एसिसटेंट, कलर्क की परीक्षा होगी। जबकि सिर्फ 18 तारीख को यूपीएससी की एनडीए और एनए परीक्षा (दूसरी) होगी।
-
19 सितंबर- सीबीएसई की सीटीईटी सितंबर 2016 परीक्षा होगी।
-
24 और 25 सितंबर- इन दोनों दिन महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की महाराष्ट्र (इलेक्ट्रिक) और इंजीनियरिंग सर्विसेज(मेन) परीक्षा होगी।
-
24 और 26 सितंबर- इन दिनों महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की स्टेट सर्विस मेन परीक्षा होगी।
-
25 सितंबर, 9 और 16 अक्टूबर- इन दिन एसएससी की 10+2 सीएचएसएल परीक्षा आयोजित होनी है।