आए दिन रणबीर-कपूर और कैटरीना कैफ के बीच ब्रेक-अप की अलग-अलग वजह सामने आ रही हैं। कभी तमाशा मूवी के प्रमोशन के दौरान रणबीर और दीपिका के बीच बढ़ती नजदीकियां को भी इस ब्रेकअप की वजह बताया जा रहा तो कभी सलमान के शो में अपनी अपकमिंग मूवी फितूर के प्रमोशन को लेकर। इस शो में रणबीर ने भी अपनी मूवी का प्रमोशन नहीं किया था और न वो चाहते थे कि कैट इस शो में फितूर का प्रमोशन करने जाएं। -
तो दूसरी ओर कैटरीना का सलमान के शो में अपनी अपकमिंग मूवी फितूर के प्रमोशन को लेकर। इस शो में रणबीर ने भी अपनी मूवी का प्रमोशन नहीं किया था और न वो चाहते थे कि कैट इस शो में फितूर का प्रमोशन करने जाएं। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जनवरी की रात मुंबई के कोपा रेस्टोरेंट पहुंची थीं। जहां पर वे एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ नजर आईं। लेकिन हाल ही इस रिलेशनशिप के ब्रेकअप की एक नई वजह बताई जा रही है, जिसे सुनकर हर आप भी हैरान हो जाएंगे।
-
दरअसल, इंग्लिश वेबसाइट Spotboye.com के मुताबिक रणबीर-कैटरीना का 'ब्रेक-अप' दीपिका या सलमान की वजह से नहीं हुआ बल्कि इसके पीछे कोई और ही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रणबीर-कैटरीना के 'ब्रेक-अप' की वजह आलिया भट्ट हैं। जी हां, आलिया के प्रति रणबीर के बढ़ते रुझान को देख कैटरीना ने अपने ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा किया। बताया जाता है कि फिल्ममेकर इम्तियाज अली के घर पर एक फिल्म प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए रणबीर, कैटरीना और आलिया पहुंचे थे। पार्टी में आलिया भट्ट के प्रति रणबीर की नजदीकियों से कैट हैरान थीं। इसके बाद रणबीर और कैट जब वापस घर पहुंचे तो कैटरीना ने आलिया को लेकर झगड़ा करना शुरु कर दिया। -
रिपोर्ट के अनुसार बात केवल इतनी नहीं है कैटरीना-रणबीर के कार्टर रोड स्थित बंग्ले पर जब भी किसी पार्टी का आयोजन किया जाता था तो कैटरीना यह सुनिश्चित करती थीं कि मेहमानों की सूची से आलिया को बाहर रखा जाए।
कैट चाहती थीं कि अयान मुखर्जी भी अपनी अगली सुपरहीरो फिल्म से आलिया को बाहर करें। इस फिल्म में रणबीर कपूर भूमिका में हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कैटरीना के विवाद के बाद रणबीर ने अफने पेरेंट्स के घर फिर से रहने लगे। रणबीर-कैट के 'ब्रेक-अप' के पीछे वेबसाइट के इस दावे की पुष्टि तो हम नहीं करते। लेकिन उम्मीद करते हैं कि इस तरह की अटकलबाजी से दूर रहने के लिए अब कैटरीना और रणबीर खुलकर अपने ब्रेकअप की असली वजह बयां करें।