
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत इन दिनों अपनी फिल्म Article 370 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें वह पाकिस्तानी महिला का किरदार निभा रही हैं। आए दिन ही वह फिल्म में अपने आइटम सॉन्ग के टीजर वीडियोज को शेयर करती रहती हैं। फिल्म में एक्टिंग के अलावा राखी अपनी बोल्ड तस्वीरों और बड़बोले बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हालांकि पहली बार है जब ड्रामा क्वीन सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रही हैं। जी हां, हाल में राखी सावंत ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस उन्हें ट्रोल नहीं बल्कि तारीफ कर रहे हैं। इस लुक में राखी केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची थी। इस बात की जानकारी खुद राखी ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियोज को पोस्ट कर दी है। राखी एक वीडियो में अठावले की तारीफ में कहती नजर आ रही हैं कि वह मोदी जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हैं कि उन्होंने अठावले जैसे व्यक्ति को मंत्री बनाया है। बहरहाल, यहां हम राखी की आपको वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जिनमें वह पहली बार खूबसूरत दिख रही हैं। देखे तस्वीरें। ( All Pics- Instagram) सिल्वर कलर की साड़ी में राखी सावंत बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फैंस का कहना है कि इससे पहले राखी इतनी गॉर्जियस कभी नहीं दिखीं। मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक, हाथों में चूडियां ने राखी के लुक में चार चांद लगा दिए हैं। -
राखी ने साड़ी से मैच करती ही एक्सेसरीज को कैरी किया।
-
झुमके से लेकर उन्होंने गले में हार और माथे पर बिंदी सभी कुछ सिल्वर का ही कैरी दिया।
-
राखी ने फोटोग्राफर से इस लुक में अपनी अदाएं बिखरते भी एक बेहतरीन फोटोशूट भी कराया।
हमेशा अपने लुक को लेकर ट्रोल्स का शिकार होने वाली राखी अपने इस अवतार से आलोचकों से भी वाहवाही बटोर रही हैं। -
वाकई वह इस लुक में गजब ढा रही हैं।
-
अठावले की प्रेस वार्ता में मौजूद राखी ने केंद्रीय राज्य मंत्री की तारीफ में कहा कि वह जब भी अठावले के बंगले में जाती हैं वहां लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है, वह हमेशा लोगों की सहायता के लिए खड़े रहते हैं।