-
Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को यूपी के कानपुर हुआ था। उनके पिता बलई श्रीवास्तव वहीं कोर्ट में पेशकार थे। हालांकि उनकी पहचान अवध क्षेत्र के मशहूर हास्य कवियों में भी होती थी।
-
राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश है। यह नाम उनके पिता ने रखा था। पिता को मंच पर देखते हुए राजू बड़े।
-
बीतते समय के साथ राजू पहले तो मिमिक्री आर्टिस्ट और फिर देखते देखते कॉमेडी की दुनिया का बहुत बड़ा नाम बन गए। (Read Also: जब अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए मिले 50 रुपये, अगले दिन लौटाने पहुंच गए थे राजू श्रीवास्तव)
-
राजू श्रीवास्तव ने लखनऊ की शिखा श्रीवास्तव से शादी रचाई थी। दोनों की शादी साल 1993 में हुई थी।
-
शादी के बाद भी राजू ने आर्थिक तौर पर खूब संघर्ष किया लेकिन उनकी पत्नी उनके साथ हमेशा खड़ी रहीं। (Read Also: राजू श्रीवास्तव का निधन, सीएम योगी ने जताया दुःख; मनोज तिवारी बोले- वो एक राष्ट्रवादी व्यक्ति थे)
-
राजू और शिखा श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी।
-
बेटे का नाम आयुष्मान और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं।
-
राजू श्रीवास्तव के भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव है। वो भी स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। ( Read Also: बेहद साधारण जीवन जीने वाले राजू श्रीवास्तव अपने पीछे छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, जानिए क्या है नेटवर्थ)
-
इसके अलावा राजू के परिवार में उनके बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव के साथ ही भतीजे मयंक और मृदुल भी हैं। (All Photos: raju Srivastava facebook)
