लोकसभा में आज विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस हुई। टीडीपी पार्टी के नेताओं ने जहां मोदी को आंध्र प्रदेश के विकास को लेकर घेरा तो वहीं राहुल गांधी ने महिलाओं और रफैल सौदे जैसे को मुद्दे को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। लेकिन इस दौरान राहुल गांधी का मोदी के विरोध में जो भी भाषण था उससे बहस कम मनोरंजन ज्यादा हुआ। जैसा कि आप पीएम मोदी और राहुल गांधी की चंद तस्वीरों को देख सकते हैं। राहुल गांधी पहले तो रफैल सौदे को लेकर निर्मला सीतारणम को टारगेट करते रहे। बार-बार डिफेंस मिनिस्टर का नाम लेने को लेकर मैडम स्पीकर सुमित्रा महाजन राहुल को शांत करती रहीं कि डायरेक्ट उनका नाम न लिया जाए। इसके बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। लगातार एक के बाद एक मोदी सरकार की खामियां गिनाते हुए राहुल गांधी खुद भी पीएम मोदी की बाद में तारीफें करने लगे। दरअसल, राहुल जिस अंदाज में मोदी सरकार की खामियां गिना रहे थे जिससे सभा में बैठे सभी के चेहरों पर मुस्कान दिख रही थी। बाद खुद भी राहुल हंसने लगे और पीएम मोदी के पास जाकर गले। (All Photos- PTI) -
राहुल गांधी ने इस दौरान सुमित्रा महाजन से कहा- आपको लग रहा होगा कि मैं मोदी जी से नफरत करता हूं। राहुल ने कहा मोदी जी के लिए मेरे दिल में कोई नफरत नहीं है..मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने मुझे एक हिंदुस्तानी होने का मतलब समझाया है।
-
राहुल ने सिर्फ पीएम मोदी के लिए ही नहीं बल्कि आरएसएस के लिए भी अपना आभार व्यक्त किया। राहुल ने कहा मैं बीजेपी, आरएसएस का आभारी हूं जिन्होंने मुझे हिंदू होने का मतलब समझाया, जिन्होंने मुझे शिव भक्त होने का मतलब समझाया।
राहुल ने कहा, अभी जब मैं अंदर गया तो विपक्ष ने मुझे बधाई दी कि आप अच्छा बोले। राहुल गांधी ने कहा, 'आपके लिए मैं पप्पू हो सकता हूं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।' उन्होंने कहा पीएम का फर्ज बनता है कि वह देश को अपने दिल की बात बताए। आज किसी व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि आंबेडकर जी के संविधान पर हमला होता है। मोदी के मंत्री हत्या करने वालों के गले में माला डालते हैं। इसके बाद राहुल पीएम मोदी से जाकर राहुल गले मिले, पीएम मोदी ने कान में कुछ बात कही और पीठ थपथपाई। -
राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाना सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
-
राहुल गांधी ने वापस अपनी कुर्सी पर पहुंच साथी सांसद की ओर देख आंख भी मारी।
-
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नीत राजग सरकार पर चुनावी वादों को पूरा नहीं करने और राफेल लड़ाकू विमान सौदे में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल विमान सौदे के विभिन्न आयामों को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से असत्य बोला। उन्होंने दावा किया मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से स्वयं मिला था। उन्होंने मुझे बताया कि राफेल विमान सौदे को लेकर भारत और फ्रांस की सरकार के बीच गोपनीयता का कोई समझौता नहीं हुआ है।
-
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए कि राफेल सौदे के प्रारूप को अचानक से क्यों बदला गया और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से कांट्रैक्ट लेकर उस उद्योगपति को क्यों दिया गया जिस पर 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह देश के चौकीदार हैं, लेकिन ‘वह चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार' हैं। उन्होंने किसानों, रोजगार, भीड़ द्वारा हत्या और महिला सुरक्षा के मुद्दे उठाए और सरकार पर वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री की ‘जुमला स्ट्राइक’ से परिचित हो गया है। उन्होंने कहा कि हर खाते में 15 लाख भेजने का वादा और हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा प्रधानमंत्री की ‘जुमला स्ट्राइक’ हैं।
-
राहुल की बात पर पीएम कभी गंभीर, कभी मुस्कुराते दिखे।
-
लोकसभा से पहलेअपनी कार में राहुल गांधी।