-
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन के अलावा भी कई लोग मौजूद रहे। जानना दिलचस्प है कि पीएम मोदी ने हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद उसमें सफर भी किया। इस सफर में मोदी हैदराबाद के मियापुर से कुकटपल्ली इलाके तक गए। आइए देखते हैं तस्वीरें। (ANI Photo)
-
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर मौजूद लोगों का अभिनंदन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे। -
मोदी ने हैदराबाद मेट्रो में अन्य नेताओं व अधिकारियों के साथ सफर भी किया।
-
पहले चरण में हैदराबाद मेट्रो नगोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी दूर तय करेगी।
-
यह सबसे नवीन परियोजना और सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल से बनी सबसे लंबी मेट्रो रेल परियोजना है।
-
यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए समय को सुबह साढ़े पांच बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा।
-
तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी।
-
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामा राव ने बताया कि सभी ट्रेनो में शुरुआत में 3 डिब्बे (कोच) होंगे
-
यात्रियों की संख्या के मद्देनजर डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर छह किया जाएगा।