
म्यांमार सहित भारत के पूर्वी इलाकों में बुधवार(24 अगस्त) को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल, बिहार और आस-पास के क्षेत्र में महसूस किए गए। भूकंप आने के बाद लोग अपने घर से निकल गए और खुले स्थान पर एकत्रित होना शुरु हो गए। आगे की स्लाइड्स में देखें भूकंप आने के बाद कोलकाता में क्या नजारा था…(Photo Source-PTI) -
भूकंप का केंद्र म्यांमार था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की गई है। हालांकि भूकंप से कहीं भी जान-माल के नुकसान की कोई भी खबर नहीं है। (Photo Source-PTI)
-
म्यामांर, पश्चिम बंगाल के साथ साथ असम के गुवाहाटी, झारखंड, बिहार में भी भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 91 किलोमीटर नीचे था।(Photo Source-PTI)
-
कई लोगों का कहना है कि उन्होंने करीब 10 सैकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए थे। वहीं कोलकाता में भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने की वजह से कई इमारतों को खाली करवा दिया गया। (Photo Source-PTI)
-
कोलकाता में भूंकप के चलते मेट्रो सेवा रोक दी गई है और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी कर दी गई है। (Photo Source-PTI)
-
इसी हफ्ते की शुरुआत में भी दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र हरियाणा में था। (Photo Source-PTI)