-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन बुधवार को अहमदाबाद के रिलीफ रोड एरिया में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान वह हरे रंग की साड़ी और हाथ में एक पर्स लेकर नजर आईं। जशोदाबेन ने काफी वक्त मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ गुजारा। उन्होंने रोजा रखने वाले महिला और पुरुषों को फल खिलाकर रोजा तुड़वाया। बता दें कि जशोदाबेन सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं। (All Photo- Indian Express)
-
वह इस इफ्तार पार्टी में उपवास तोड़ने के लिए अपने साथ काफी खाने-पीने की चीजें लेकर गईं। उन्होंने अपने हाथों से रोजेदारों को ये चीजें खिलाईं।
-
इस दौरान जशोदाबेन ने सभी रोजेदारों को अपने हाथों से खाने की चीजें परोसीं।
-
उन्होंने इफ्तार में मौजूद सभी लोगों को खजूर, केला और आलूबुखारे से रोजा तुड़वाया।
-
जशोदाबेन एक रिटायर टीचर हैं।