-
करीब 25 महीने पुराने नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का पांच जुलाई को दूसरा विस्तार हुआ। 26 मई, 2014 को सरकार बनने के बाद नवंबर 2014 में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने प्रकाश जावड़ेकर को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया, जबकि पांच मंत्रियों की छुट्टी कर दी। उन्होंने 19 नए राज्यमंत्री बनाए। उनके मंत्रिमंडल और नए मंत्रियों से जुड़ी खास बातें जानिए। (Photo Source: PIB)
-
भाजपा की सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को मोदी ने मंत्री बनाया। 35 साल की पटेल मोदी कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री हैं। हालांकि मोदी की सबसे उम्रदराज मंत्री भी महिला (नजमा हेपतुल्ला, 76) ही हैं। वैसे, मोदी के मंत्रियों की औसत उम्र 60 साल है।(Photo Source: PIB)
-
महाराष्ट्र के नेता और आरपीआई चीफ रामदास अठावले शपथ लेते वक्त अपना नाम पढ़ना ही भूल गए। राष्ट्रपति ने उन्हें तीन बार टोका। दो बार खुद लाइनें पढ़ीं। इस बार शिवसेना कोटे से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया। (Photo Source: PIB)
-
बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल आईएएस भी रह चुके हैं। साइकिल से संसद जाने के लिए चर्चित हैं। शपथ लेने राष्ट्रपति भवन भी साइकिल से पहुंचे थे। (Photo Source: PIB)
-
45 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ एमजे अकबर नए मंत्रियों में सबसे अमीर हैं। (Photo Source: PIB)
-
प्रकाश जावड़ेकर एकमात्र मंत्री रहे जिन्हें कैबिनेट रैंक में पदोन्नत किया गया है। (Photo Source: PIB)
-
मोदी ने 11 हजार केस लड़ चुके सुप्रीम कोर्ट के वकील पीपी चौधरी को भी मंत्री बनाया। (Photo Source: PIB)
-
दार्जिलिंग से सांसद एसएस अहलूवालिया काफी समय तक राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रह चुके हैं। (Photo Source: PIB)
-
यूपी के शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज दलित चेहरा हैं। (Photo Source: PIB)
-
राजस्थान के नागौर से सांसद सीआर चौधरी मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके हैं। चौधरी आरएएस अधिकारी भी रह चुके हैं। (Photo Source: PIB)
-
विजय गोयल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। (Photo Source: PIB)
-
राज्यसभा सांसद मनसुख मनदाविया राज्यमंत्री की शपथ लेते हुए।(Photo Source: PIB)
-
पांच बार सांसद और तीन बार एमएलए रह चुके राजेश जिगजिगानी कर्नाटक के बीजापुर से सांसद हैं। (Photo Source: PIB)
-
उत्तराखंड के अलमोड़ा से सांसद अजय टमटा दलित नेता हैं। (Photo Source: PIB)
-
चंदौली से सांसद महेंद्रनाथ पांडे राज्यमंत्री की शपथ लेते हुए। (Photo Source: PIB)
-
दाहोद से सांसद जसवंतसिंह भाभोर राज्यमंत्री की शपथ लेते हुए। (Photo Source: PIB)
-
पुरुषोत्तम रूपाला पहले भी मंत्री रह चुके हैं। अब पीएम मोदी ने उन्हें अपने कैबिनेट में शामिल किया है। (Photo Source: PIB)
-
राज्यमंत्री की शपथ लेते सुभाष रामराव भामरे।(Photo Source: PIB)
-
अनिल माधव दवे राज्यसभा सदस्य हैं। (Photo Source: PIB)
-
असम के नागांव से सांसद राजेश गोहैन राज्यमंत्री की शपथ लेते हुए। (Photo Source: PIB)
-
मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को भी राज्यमंत्री बनाया गया है। (Photo Source: PIB)
