-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को पंजाब के गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उन्होंने डेरा बाबा नानक स्थित कॉरिडोर के चेकपोस्ट से 550 श्रद्धालुओं का पहला जत्था करतारपुर रवाना किया। पीएम ने इस कार्यक्रम में कहा कि कॉरिडोर को कम वक्त में तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान को धन्यवाद देता हूं। पीएम ने ये भी कहा कि मैं पाकिस्तान के श्रमिक साथियों का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इतनी तेजी से अपनी तरफ के कॉरिडोर को पूरा करने में मदद की। बता दें कि इस कॉरिडोर के निर्माण कार्य तो महज 11 महीने में पूरा कर लिया गया। (All Pics: ANI)
-
कॉरिडोर के उद्घाटन पर नरेंद्र मोदी देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से भी मिले।
-
मनोमहन सिंह ने अपने गृह राज्य पंजाब में पीएम मोदी का स्वागत काफी गर्मजोशी से किया।
-
इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी भगवा पगड़ी में नजर आए।
-
पीएम ने गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे में मत्था भी टेका। गुरदासपुर के सांसद सनी देओल और प्रकाश सिंह बादल पीएम के साथ रहे।
-
गुरुद्वारे में उन्होंने लंगर भी किया। इस मौके पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह भी उनके साथ लंगर चखते नजर आए।