-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 7 जनवरी को असम के कोकराझार में हैं। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। अभी हाल ही में पीएम मोदी को संशोधित नागरिकात कानून (CAA) को लेकर भड़के आक्रोश की वजह से असम में जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ शिखर सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था। उसी आसाम में पीएम के लिए अब स्थिति बिल्कुल बदली हुई दिखाई दी। पीएम मोदी के लिए असम के कोकराझार को 70 हजार मिट्टी के दियों से रौशन किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने लिए जले दीयों की तस्वीर ट्वीट की है।
-
दरअसल केंद्र सरकार ने 27 जनवरी को बोडो समझौते पर हस्ताक्षर किया था। सरकार द्वारा यह समझौता नैशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के चार धड़ों, आल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन और एक नागरिक समाज समूह के साथ किया गया था।
-
पीएम इसी समझौते के जश्न के एक कार्यकर्म में शामिल होने कोकराझार पहुंचे हैं। यहां वह लोगों का संबोधन भी करेंगे।
-
बोडो समझौते के लिए कोकराझार में लोगों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के लिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए गुरुवार को सड़कों और गलियों में मिट्टी के दीए जलाए।
-
सिर्फ इतना ही नहीं ऑल बोडो स्टूडेंट यूनियन (एबीएसयू) ने कोकराझार में बाइक रैली भी निकाली।
-
असम दौरे को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा- मैं असम में दौरे को लेकर उत्सुक हूं। मैं एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोकराझार में रहूंगा। हम बोडो समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए जाने का जश्न मनाएंगे जिससे दशकों की समस्या का अंत होगा। यह शांति और प्रगति के नये युग की शुरूआत का प्रतीक होगा।
-
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के बनने के बाद पीएम का यह पहला पूर्वोत्तर दौरा है।
-
असम समेत पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में नागरकिता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं।