-  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार को काशी में हुए ''रोड शो'' को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। दोपहर के समय वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले यहां पंडित मदनमोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और इसके बाद अपने मेगा रोड शो की शुरूआत की। बीजेपी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, 'पूरा काशी मोदीमय हो गया है और सभी लोग अपने प्रिय मोदी जी को देखना चाहते हैं ।'' उन्होंने कहा, ''लोगों में गजब का उत्साह है। लोग उनका ऐतिहासिक स्वागत करने को तत्पर हैं ।'' चंद्रमोहन ने बताया कि पार्टी ने काशीवासियों को आमंत्रित किया है । योजना के अंतर्गत सभी तैयारियां की गयी हैं। बता दें कि शुक्रवार को मोदी वाराणसी की लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मोदी रोड शो के दौरान लंका, अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदोलिया जैसे तमाम क्षेत्रों में के लोग काशी के दशाश्वमेध घाट पर नजर आए। सभी मोदी की एक झलक देखने को आगे आने की होड़ में नजर आए। इस मेगा रोड में लोगों के बीच खासा उत्साह दिखा। तस्वीरों में देखें मोदी के मेगा रोड शो के नजारे। (All Pics- Chowkidar Narendra Modi/BJP)
 -  
काशी के मेगा रोड शो वाराणसी संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं से भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी समर्थक, मतदाता और बड़ी संख्या में लोग नजर आए।
 -  
मेगा शो में मोदी पर जमकर फूलों की बारिश हुई। महिलाएं थाली में फूल लेकर मोदी के स्वागत में दिखीं।
 जहां-जहां से मोदी गुजरे सभी ने फूल बरसाए और पीएम सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए। -  
लोगों का ऐसा प्यार देख मोदी के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी।
 बता दें कि इस रोड शो के रास्ते में जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं वाराणसीवासियों ने मोदी के स्वागत की व्यापक तैयारियां की थीं। -  
रोड शो में शामिल लोग भगवा कलर का साफा पहने नजर आए, जिस पर भाजपा लिखा हुआ था।
 -  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान वाराणसी की सड़कों पर चारों तरफ जनसैलाब उमड़ा नजर आया।
 -  
रोड शो की शुरुआत करने से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति को प्रणाम करते मोदी।
 -  
काशी में मोदी ने कहा, 23 मई को जब आप फिर एक बार 'मोदी सरकार बनाएंगे' तब पानी के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा। बीते 5 वर्ष बिजली पहुंचाने के लिए थे, आने वाले 5 वर्ष पानी पहुंचाने के लिए जी जान से जुटेंगे। हमने संकल्प लिया है कि पानी के लिए अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाएंगे।