-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि साधारण फोन से कैसे पैसे का लेन-देन मुमकिन है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में इमेज शेयर की है, जिसमें पूरी प्रक्रिया का वर्णन किया गया है। जानिए कैसे हो सकता है साधारण फोन से पैसों का लेन-देन। सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा। इसके बाद उपयोगकर्ता को अपने फोन से *99# डायल करना होगा। अपने बैंक के शॉर्ट नेम के पहले 3 अक्षर या फिर IFSC के पहले 4 अक्षर डालें। (Photo Source: Twitter/Narendra Modi)
-
आधार कार्ड के जरिए भी पैसे का लेन-देन किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना होगा। जिसके बाद आप फंड ट्रांसफर, बैलेंस पूछताछ, कैश डिपोजिट और क्रेडिट करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। (Photo Source: Twitter/Narendra Modi)
ई-वॉलेट के जरिए भी पैसे का लेन-देन मुमकिन है। मार्केट में कई ई-वॉलेट उपलब्ध है। इसलिए बस आपको रेजिस्ट्रेशन करना होगा। (Photo Source: Twitter/Narendra Modi) -
ज्यादातर जगहों पर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ट के जरिए भी पेमेंट्स कर सकते हैं। कार्ड से ऑनलाइन भिगतान भी किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया बेहद सरल है। (Photo Source: Twitter/Narendra Modi)
-
यूनीफाइड पेंमेंट इंटरफेस की मदद से भी कैशलेस ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। हर बैंक का अपना मोबाइल एप है, जिसके जरिए स्मार्टफोन से पैसे का लेनदेन मुमकिन है। (Photo Source: Twitter/Narendra Modi)
