-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार (26 फरवरी) को ईस्ट कैलाश के इस्कॉन मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी गीता का विमोचन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज यह अवसर मेरे लिए बेहद खास है जब मैं राष्ट्र को विश्व की सबसे भव्य गीता समर्पित कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह अवसर मेरे लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि दो दशक पहले पूर्व पीएम अटल जी ने इस मंदिर परिसर का शिलान्यास किया था। इस्कॉन पहुंचने के लिए पीएम मोदी ने मैजेंटा लाइन की मेट्रो का सफर किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ तमाम लोगों ने सेल्फी खींची। हमेशा की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मेट्रो में सभी यात्रियों के साथ काफी फ्रेंडली दिखाई दिए। बता दें कि पीएम मोदी दिल्ली के किसी भी कार्यक्रम में जाने के लिए अक्सर मेट्रो का सहारा लेते हैं। इस्कॉन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने पूजा अर्चना कर की। देखिए तस्वीरें। (All Pics-@BJP4India)
-
दुनिया की सबसे बड़ी गीता 3 मीटर लंबी और 800 किलो ग्राम की है।
-
विमोचन समारोह के दौरान पीएम ने कहा कि यह दुनिया को सबसे प्रेरक उपहार है और पूरे विश्व की धरोहर है।
-
इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी के साथ पीएम मोदी।
-
मोदी ने कहा कि देश विदेश की अनेक भाषाओं में श्रीमद् भगवद् गीता का अनुवाद हो चुका है। लोकमान्य तिलक ने जेल में रहकर गीता के रहस्य को भी लिखा है। उन्होंने मराठी में गीता के ज्ञान को लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने गीता का गुजराती में भी अनुवाद किया था।
-
इस्कॉन में भगवान कृष्ण की आरती करते पीएम मोदी।
-
मोदी ने गीता के उपदेशों का बखान करते हुए कहा, ''प्रभु जब कहते हैं कि क्यों व्यर्थ चिंता करते हो, किससे डरते हो, कौन तुम्हें मार सकता है। तुम क्या लेकर आए थे और क्या लेकर जाओगे। तो खुद को राष्ट्र सेवा में समर्पित करने की प्रेरणा अपने आप मिल जाती है।''
-
मोदी ने कहा प्रभु की शक्ति हमारे साथ हमेशा रहती है। यही संदेश हम पूरी प्रामाणिकता के साथ दुष्ट आत्माओं, असुरों को देने का प्रयास कर रहे हैं।
-
मेट्रो में आम लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते पीएम मोदी।