-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ‘‘बेहद खास दोस्त’’ मंगलवार (23 जनवरी) को संसद भवन कार्यालय में उनसे मिलने आया। इस बात की जानकारी खुद पीएम ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी है। पीएम मोदी ने एक बच्चे को हाथ में थामे हुए दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘‘आज एक बहुत खास दोस्त मुझसे मिलने संसद आया।’’ अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के अभिभावक उस समूह का हिस्सा थे, जो प्रधानमंत्री से संसद भवन के उनके कार्यालय में मिलने आया था। एक तस्वीर में मोदी बच्चे को गोद में लिए हुए थे और बच्चा टेबल पर रखे चॉकलेट की तरफ हाथ बढ़ा रहा था। दूसरी तस्वीर में मोदी बच्चे को थामे हुए नजर आए और वह छोटी थाली से खेल रहा था। (All Pics- Instagram)

इससे पहले पीएम अपनी बिहार यात्रा के दौरान भी वाल्मिकी नगर में एक बच्चे से मिले थे। उन्होंने इस बच्चे से कुछ बातें भी की थीं। -
मेट्रो से सफर के दौरान भी पीएम मोदी बच्चों से लाड़-प्यार करते नजर आते हैं।

Akshaya Patra foundation के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने तमाम बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया था। 
कुछ दिन पहले पीएम ने इस स्कूल गर्ल के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस बच्ची ने पीएम ने एक अपील की थी कि सर मैं एक स्टूडेंट हूं इस साल जैसा आप सीबीएससी में आपने सब्जेक्ट चेंज किए हैं वैसा बिहार बोर्ड में भी कर दो, मुझे सांइस रखना है और मेडिकल पूरा करना है। -
गुरुनानक देव जी की जयंती पर Harsimrat Badal Ji गुरुद्वारे में भी पीएम बच्चों के साथ काफी घुले-मिले दिखे।