-
देश का नया संसद भवन बन रहा है। अक्टूबर 2022 तक संसद भवन के इस नए परिसर की बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। नए संसद भवन को बेहद भव्य बनाया जा रहा है। यह नया परिसर पुरानी बिल्डिंग को तोड़े बिना बन रहा है। दुनिया में कई संसद भवन ऐसे हैं जो हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं। आइए देखें दुनिया में मौजूद कुछ बेहद भव्य संसद भवन परिसर की तस्वीरें:
-
ब्रिटेन का पैलेस ऑफ़ वेस्टमिंस्टर संसद भवन का सुनहरा रंग और रॉयल लुक इसे खास बनाता है। यह संसद भवन थेम्स नदी के किनारे बना हुआ है। हर साल लाखों लोग इस परिसर को देखने पहुंचते हैं।
-
श्रीलंका के इस संसद भवन की गिनती सबसे खूबसूरत पार्लियामेंट हाउसेज में होती है। झील के बीचों बीच बना यह भवन रोशनी में चांदी की तरह चमकता है।
-
जर्मनी का संसद भवन अपने निर्माण शैली और खूबसूरती के लिए मशहूर है। खास बात यह है कि इस भव्य परिसर को महज साल भर के अंदर ही बना लिया गया था।
-
रोमानिया का संसद भवन बेहद मजबूत बनाया गया है। इसके निर्माण में 20 हजार सैनिक और कैदी दिन-रात काम में लगे रहे। संगमरमर से बने इस भवन पर आतंकी हमला हुआ तो भागने के लिए अंदर 8 इमरजेंसी सुरंगें बनाई गई हैं।
-
फिनलैंड का संसद भवन भी बेहद आलीशान, मजबूत और खूबसूरत बनाया गया है।
-
All Photos: Social Media