-

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली तापसी पन्नू जल्द अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक में नजर आने वाली हैं। जल्द वो झलक दिखला जा शो पर फिल्म को प्रमोट करती नजर आने वाली हैं। इसी शूट से पहले उन्होंने ये तस्वीर शेयर की।
-
इस शो पर तापसी पन्नू और फिल्म में वकील के रोल में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन भी मौजूद रहेंगे। ये तस्वीर शो के होस्ट मनीष पौल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
तापसी एक सॉफ्टवेयर प्रोफेश्नल हैं और वो मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। मॉडलिंग के दौरान तापसी ने ऐड्स में भी काम किया है। तापसी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में एक तेलुगु फिल्म से की। बॉलीवुड में तापसी की एंट्री 2013 में आई फिल्म चश्म-ए-बद्दूर से हुई। इस फिल्म में उनके साथ जफर थे। -
प्रोफेश्नल फ्रंट पर तापसी फिलहाल बिजी चल रही हैं। उनकी कुछ हिंदी और तेलुगु फिल्में अभी शूट की जा रही हैं। वहीं पिंक जल्द रिलीज होने वाली है।