-
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का बुधवार को लोधी क्रिमेटेरियम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। तिरंगे में लिपटे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अंतिम प्रणाम के लिए शवदाह स्थल पर अतिविशिष्टों का जमावड़ा रहा। पीएम मोदी की लगभग पूरी कैबिनेट के साथ तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई दी। इस दौरान लगभग सभी की आंखों में नमी दिखी। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। (फोटो- पीटीआई)
-
सुषमा स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम छोटे बड़े नेता शवदाह स्थल पहुंचे। (फोटो सोर्स- एएनआई)
-
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल कृष्ण आडवाणी को सहारा देते हुए भी नजर आए। (फोटो सोर्स- एएनआई)

सुषमा स्वराज को अंतिम प्रणाम करते पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी स्वराज की आंखें आंसुओं से नम थीं।(फोटो सोर्स- एएनआई) -
श्मशान लाने से पहले सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया। (फोटो- पीटीआई)
-
बीजेपी मुख्यालय से तिरंगे में लपेटकर सुषमा स्वराज के शव को शवदाह स्थल लाया गया। (फोटो सोर्स- एएनआई)