-

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया है। बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। अमित शाह और राजनाथ सिंह से वह उनके घर पर जाकर मिले। इसके बाद गुरुवार को वह बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार गृह राज्य मध्य प्रदेश पहुंचे।
-
गुरुवार को दोपहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
-
ज्योतिरादित्य को फूल-माला और ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से पार्टी कार्यालय तक ले जाया गया।
-
भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ज्योतिरादित्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
-
यहीं पर शिवराज सिंह चौहान ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी में स्वागत करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। हालांकि इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते-साधते ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना विभीषण से कर डाली।
-
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज हम ये संकल्प करते हैं कि पाप की, अत्याचार की, अन्याय की भ्रष्टाचार की लंका को जब तक जलाकर राख नहीं कर देते चुप नहीं बैठेंगे। हम चैन की सांस नहीं लेंगे, लेकिन रावण की लंका पूरी तरह जलानी है तो विभीषण की जरूरत होती है मेरे भाई। और अब सिंधिया जी हमारे साथ हैं मिलकर लड़ेंगे इनको धराशायी करेंगे।
-
शिवराज द्वारा ज्योतिरादित्य की तुलना विभीषण से करना काफी सुर्खियों में रहा।
-
इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवराज सिंह चौहान अपने घर डिनर पर ले गए। सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रहे।
सोशल मीडिया पर भी शिवराज के घर ज्योतिरादित्य सिंधिया के डिनर की ये तसवीरें खूब चर्चा में रहीं। <a href="https://www.jansatta.com/national/jyotiraditya-scindia-entry-in-bjp-may-create-problem-for-rajasthan-former-cm-vasundhara-raje-know-the-reason/1347078/">…तो क्या भतीजे ज्योतिरादित्य की बीजेपी में एंट्री से वसुंधरा राजे को भुगतना पड़ेगा बड़ा खामियाजा, समझें- सियासी नफा-नुकसान</a>