-
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की नई तस्वीरें सामने आईं हैं। जिनमें वह बेहद वजनी नजर आ रहे हैं। नॉर्थ कोरिया में लाखों लोगों के पास खाने की किल्लत है वहीं देश के तानाशाह का वजन लगातार बढ़ता जा रहा है। ओवरकोट पहनने के बावजूद किम अपना बढ़ा वजन छिपा नहीं पा रहे हैं।(Picture source- REUTERS)
दक्षिण कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को खाने में स्विस फूड,चाईनीज और क्रिस्टल शैम्पेन पसंद है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि किम हेल्थ समस्याओं से जूझ रहे हैं। हालांकि उनकी सेहत देखकर ऐसा नहीं लग रहा। (Picture source- REUTERS) 1990 के दशक में भी हजारों लोग नॉर्थ कोरिया में भूखमरी का शिकार हो चुके हैं। (Picture source- REUTERS) -
पिछले दो दशकों में नॉर्थ कोरिया में भूखे लोगों की संख्या दो गुनी हो चुकी है। साल 2004 में 48 लाख लोगों भूखे पेट रहने को मजबूर थे जो बढ़कर साल 2014 में 1 करोड़ से ज्यादा हो गए। (Picture source- REUTERS)
किम के पिता के लिए 13 साल खाना बना चुके केनजी फुजीमोटो का कहना है कि किम सुशी बहुत पसंद करते हैं। ज्यादातर डिनर में सुशी खाना पसंद करते हैं। (Picture source- REUTERS) -
पिछले कुछ महीनों से किम ने कैमरे से दूरी बना रखी थी। लेकिन जब हाल की पिक्चर सार्वजनिक हुई तो उनमें किम काफी मोटे नजर आ रहे हैं। (Picture source- REUTERS)
-
किम जोंग उन ने स्विजरलैंड में पढ़ाई की है और उन्हें स्विस फूड बहुत पसंद है। (Picture source- REUTERS)
-
पिछले दिनों नॉर्थ कोरिया अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी भी दे चुका है। (Picture source- REUTERS)
-
किम जोंग उन सैन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए। (Picture source- REUTERS)
