-

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बिहार के युवाओं का कौशल विकास करने की बात कही। मगर उनके इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने लायक रही। लोगों ने नीतीश की इस योजना का मजाक बनाते हुए पूछा कि जब बिहार के युवा नौकरी के लिए पहले ही पलायन कर चुके तो वह विकास किसका करेंगे। वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि वह क्या युवाओं को गोली चलाने की ट्रेनिंग देंगे? देखिए क्या था उनका ट्वीट- (फोटोः Twitter)
-
सोमवार को नीतीश कुमार ने कहा कि- 2020 तक एक करोड़ युवाओं को हम बिहार में हुनरमंद बनायेंगे, उनके कौशल का विकास करेंगे, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करेंगे।' इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति का लिंक भी दिया था, जिसमें इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है। देखिए इस पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही- (फोटोः Twitter)
-
एक ने कहा, बिहार में नौकरी कहां है जनाब, पूरा युवा मिडल क्लास बिहार से पलायन कर चुका है (फोटोः Twitter)
-
तो एक ने कहा-, 'नीतीश कुमार भीख मांगने में पारंगत करेंगे।' (फोटोः Twitter)
-
एक ने चुटकी लेते हुए पूछा, 'नीतीश कुमार सर पहले बताइए कल आपके विधायक का डांस आपको कैसा लगा।' (फोटोः Twitter)