
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी की सैलरी पिछले करीब 10 सालों से नहीं बढ़ी है। मुकेश अंबानी सैलरी के तौर पर सालाना 15 करोड़ रुपए लेते हैं। जो 5000 करोड़ डॉलर की कंपनी का मालिक हो उसके लिए ये सैलरी शायद महज छुट्टे पैसों की तरह ही होगी। रिलायंस समूह ने साल 2018-19 की अपनी एनुएल रिपोर्ट में कहा है कि मुकेश अंबानी ने इतनी कम सैलरी लेकर उद्योग जगत में एक उदाहरण पेश किया है। आइए जानते हैं आखिर सैलरी के तौर पर कितना लेते हैं देश के बाकी टॉप कंपनियों के प्रमुख। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्स्प्रेस) * सैलरी के आंकड़े इकोनॉमिक टाइम्स से लिए गए हैं। -
हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी पवन मुंजाल सालाना 80.41 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर लेते हैं। ये रकम मुकेश अंबानी की सैलरी से लगभग साढ़े पांच गुना ज्यादा है। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्स्प्रेस)
-
वेदांता के एग्जिक्युटिव चेयरमैन नवीन अग्रवाल की सालाना सैलरी 30.71 करोड़ रुपए है। (फोटो सोर्स- वेदांता)

बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज की सालाना सैलरी है 32.31 करोड़ रुपए। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्स्प्रेस) -
टीवीएस मोटर कंपनी के सीएमडी वेणु श्रीनिवासन सैलरी के तौर पर सालाना 23.77 करोड़ रुपए लेते हैं। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्स्प्रेस)
-
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल की एनुअल सैलरी 31 करोड़ रुपए है। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्स्प्रेस)

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट के एमडी संजीव बजाज सैलरी के तौर पर सालाना 19.13 करोड़ रुपए लेते हैं। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्स्प्रेस)