-
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी और ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) से साथ ही अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से अब तक 50 करोड़ रुपये कैश और कई करोड़ के गहने बरामद हुए हैं।
-
एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मीं अर्पिता मुखर्जी के घर से जिस तरह नोटों का अंबार बरामद हुआ उसे देख हर कोई हैरान था। अर्पिता के फ्लैट में 2000 और 500 के नोटों के पहाड़ लगे हुए थे।
-
अर्पिता मुखर्जी 2008 से 2014 तक बंगाली और उड़िया फिल्मों में साइड रोल किया करती थीं। उनकी निजी जिंदगी भी काफी रोचक रही है।
-
अर्पिता के पिता सरकारी नौकरी में थे। उनके निधन के बाद अर्पिता को सरकारी नौकरी ऑफर हुई। हालांकि अर्पिता को लगता था कि वह सरकारी नौकरी के लिए नहीं बनी हैं। उन्होंने पिता के बदले मिल रही सरकारी नौकरी को लात मार दी।
-
बाद में परिवार की मर्जी के खिलाफ अर्पिता ने झारग्राम में बिजनेसमैन से शादी रचा ली। इस रिश्ते में भी अर्पिता ज्यादा दिन नहीं रहीं। शादी के कुछ सालों बाद ही वह पति से अलग होकर कोलकाता चली गईं और एक्ट्रेस बन गईं।
-
ईडी की पूछताछ में जो अब तक जानकारी निकलकर सामने आई है उसमें पता चला है कि अर्पिता तीन कंपनियों की मालकिन भी हैं।
-
अर्पिता की इन तीनों कंपनियों के नाम हैं – Sentry Engineering Private Limited, Arpita Echhay Entertainment Private Limited और Symbiosis Merchants Private Limited.
-
(यह भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद बनी थीं एक्ट्रेस, जीती थीं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए कौन हैं अर्पिता मुखर्जी) Photos: Arpita Mukherjee Instagram