-
Parliament Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद के बाहर और अंदर सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना, जीएसटी में बढ़ोत्तरी और महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया।
-
लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों ने महंगाई पर सरकार के खिलाफ तख्तियों लहराईं।
-
विपक्षी सदस्य सदन के अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंच गए और तख्तियां लहराने लगे। तख्तियों पर एलपीजी समेत जरूरी वस्तुओं की कीमत में बढ़ोत्तरी, खाद्य पदार्थों पर बढ़ी जीएसटी दरों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का उल्लेख किया गया था।
-
लोकसभा स्पीकर ने हंगामे को देखते हुए सदन को स्थगित कर दिया।
-
सदन स्थगित होने के बाद विपक्षी नेताओं ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
-
सदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे सदस्यों ने प्रदर्शन किया।
-
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में विपक्ष एकजुट दिखा।
-
विपक्ष के तेवर देख कहा जा सकता है कि वह इन मुद्दों पर सरकार को इतनी आसानी से छोड़ने वाली नहीं है। (Photos : PTI )
