-
कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पलक का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहें। कीकू को कपिल के कॉमेडी शो में बाबा राम रहीम पर कमेंट करना भारी पड़ गया। जीटी टीवी प्रसारित में में कीकू ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मूवी ‘एमएसजी-2’ के एक सीन पर कॉमेडी एक्ट पेश किया था। जिसके चलते बाबा के नाराज भक्तों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व राम रहीम की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
बता दें कॉमेडी शो में बाबा गुरमीत राम रहीम जैसे गेटअप में टीवी आर्टिस्ट्स कीकू शराब परोसते और लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते नजर आए। जिससे बाबा के समर्थक बेहद आक्रोशित हो गए और उन्होंने केस दर्ज करा दिया। हरियाणा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हुए किकू को बुधवार सुबह कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली लाया गया है। हालांकि इस मामले में न सिर्फ कीकू 9 लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज है। -
कीकू शारदा ने पूछताछ से पहले मीडिया से कहा, 'हम कलाकार हैं, फैंस को हंसाना हमारा काम है, लिहाजा हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।'
बता दें कॉमेडी नाइट्स विद कपल में कीकू पलक बनकर अपने फैंस को जमकर हसांते हैं। जिसमें वह हर रोज किसी न किसी सेलिब्रिटी या पॉलिटीशियन को लेकर हसीं- मजाक वाले कमेंट करते हैं।
