-

हुमा मोबिन और अर्शलान बट्ट की शादी कुछ महीनों पहले ही हुई है। दोनों पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे। शादी के बाद दोनों ने हनीमून के लिए ग्रीस जाने का प्लान बनाया। (Source: Huma Mobin/Facebook)
-
जहां दुल्हन की ओर से सब कुछ तैयारी हो चुकी थी, ऐसे में ग्रीस एंबेसी ने अर्शलान को समय पर वीजा ही नहीं दिया। दुल्हे ने इस ट्रिप को कैंसिल करने का फैसला किया, मगर ट्रिप के लिए पहले से ही सब बुकिंग और पेमेंट हो चुका था। (Source: Huma Mobin/Facebook)
-
ऐसे में महिला ने बिना पति के ही हनीमून पर जाने की ठान ली। हालांकि उसके साथ दुल्हे के परिवार के कुछ लोग भी गए, मगर दुल्हे बिना कैसा हनीमून। (Source: Huma Mobin/Facebook)
-
अब दुल्हन हनीमून पर गई हैं तो कुछ तस्वीरें क्लिक करना तो बनती हैं। हूमा ने वहां अकेले मस्ती करते कुछ फोटोज क्लिक किए। कई तस्वीरों में हूमा ने इस तरह पोज दिया मानों अर्शलान भी बगल में खड़े हैं। (Source: Huma Mobin/Facebook)
-
हुमा ने इन तस्वीरों को फेसबुक पर भी डाला, जिसके बाद वह खबरों में आ गईं। (Source: Huma Mobin/Facebook)
-
हुमा ने बताया, '' हमारे दिमाग में एक बार भी नहीं आया था कि अर्शलान का वीजा कैंसिल हो सकता है। बल्कि मुझे तो अपना वीजा रिजेक्ट होने का डर था। वह अक्सर ट्रिप पर जाते रहते हैं ऐसे में उनका वीजा कैंसिल होना हम सब के लिए हैरान कर देने वाली बात थी।'' (Source: Huma Mobin/Facebook)
-
हुमा बताती हैं कि पहले उन्होंने भी ट्रिप पर ना जाने का फैसला किया था, मगर इसपर पहले ही काफी खर्च हो चुका था। हुमा के सास-ससुर, फूफी, चाचा सभी जाने की तैयारी कर चुके थे और सारा पेमेंट भी हो चुका था इसलिए हुमा को भी ट्रिप पर जाना ही बेहतर लगा। (Source: Huma Mobin/Facebook)
-
हुमा ने अपने हर पोज में यह बताने की कोशिश की कि वह अपने पति को कितना मिस कर रही है। (Source: Huma Mobin/Facebook)