-
लोकसभा की पूर्व स्पीकर पीए संगमा का 68 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 1988 से 1991 तक वे मेघालय के सीएम भी रहे थे। उन्होंने प्रणब मुखर्जी के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा लेकिन वो 3 लाख वोटों से हार गए। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल पीए संगमा का स्वागत करते हुए। (Source: Express Archive)
-
संगमा कई सालों तक कांग्रेस के टॉप के नेताओं में शामिल रहे बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और एनसीपी की संस्थापक सदस्यों में से एक बने। पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह और पीए संगमा। (Express photo by R.L. Chopra)
-
पीए संगमा, अटल बिहारी वाजपेयी और तब के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा संसद के लिए जाते हुए। (Source: Express Archive)
11 जनवरी 1993 नई दिल्ली में तब के प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के साथ संगमा श्रम अवार्ड बांटते हुए। (Source: Express Archive) -
पीए संगमा कुछ समय के लिए तणमूल कांग्रेस में भी रहे, साल 2013 में उन्होंने 'नेशनल पीपल्स पार्टी' नाम से अपनी पार्टी का गठन कर लिया। 21 दिसंबर 1997 को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ पीए संगमा नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेने जाते हुए। (Source: Express Archive)
-
पीए संगमा ने तुरा लोकसभा क्षेत्र का लगातार नौ बार प्रतिनिधित्व किया। नजमा हेपतुल्ला पीए संगमा को नए स्पीकर बनने पर बधाई देती हुईं। (Source: Express Archive)
पीए संगमा का जन्म 1 सितंबर 1947 को मैघालय के चापाथी गांव में हुआ था। उन्होंने शिलांग से स्नातक और फिर असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि ली। इसके बाद उन्होंने LLB भी की। 28 मार्च 1994 नई दिल्ली के विज्ञान भवन के कार्यक्रम में डॉ मनमोहन सिंह, पीए संगमा, गुलाम नबी आजाद, अर्जुन सिंह साथ में दिखाई दे रहे हैं। (Source: Express Archive) -
पीए संगमा के तीन बच्चे हैं। कोनारद संगमा और जेम्स संगमा नाम के दो लड़के और आस्था संगमा नाम की एक लड़की। 21 सितंबर 1995 को नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संगमा वीडियों कैमरा थामे हुए। (Source: Express Archive)
-
पूर्व स्पीकर के देहांत के कारण लोकसभा शुक्रवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई। अब हाउस 8 मार्च को काम करेगा। पीए संगमा पत्रकार करण थापर के साथ टीवी इंटरव्यू के लिए तैयार होते हुए। (Source: Express Archive)
-
सभी राजनीतिक पार्टियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। पिक्चर में पीए संगमा और हंसराज भारद्वाज मीडिया से बात करते हुए। (Source: Express Archive)
-
संगमा और एल के अड़वाणी साथ में (Source: Express Archive)
