OUCET Result 2016: ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार (24जून) को OU Common Entrance Test के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परिणाम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.osmania.ac.in पर जारी किए गए हैं। ओयू कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 80,807 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। यूनिवर्सिटी 45 अलग-अलग विषयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्स संचालित करती है। OUCET Result 2016: यूनिवर्सिटी ने ओयू कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 6 जून और 14 जून 2016 को आयोजित किया था। ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के कई कोर्स में एडमिशन देने के लिए ओस्मानिया यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है। (Photo Source: PTI) OUCET Results 2016: ऐसे चेक करें OUCET 2016 Result- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.osmania.ac.in पर जाएं। वहां दिए गए ‘OUCET Result’ लिंक पर क्लिक करें। वहां मांगे गए अपना रोलनंबर डालें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें। (Photo Source: PTI) OUCET Results 2016: ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की स्थापना 1918 में की गई थी। इसका नाम यूनिवर्सिटी के संस्थापक नवाब ओस्मान अली खान के नाम पर रखा गया है। खान हैदराबाद के सातवें निजाम थे। यह भारत की सातवीं और दक्षिण भारत की तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। (Photo Source: PTI)