-
Nirahua Manoj Tiwari Ravi Kishan: दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal yadav) उर्फ निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन तीनों भोजपुरी (Bhojpuri) मनोरंजन जगत से निकलकर लोकसभा (Loksabha) तक पहुंचे हैं। तीनों ही बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव जीत संसद तक पहुंचे हैं। इन बातों के सिवा तीनों ही दोस्तों में और भी कई चीजें कॉमन हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
-
निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी, तीनों ही नेता अपने पहले लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देख चुके हैं। (यह भी पढ़ें- निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी: तीनों पक्के दोस्त, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति)
-
मनोज तिवारी 2009 में गोरखपुर से हारे तो रवि किशन को 2014 में जौनपुर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 2019 के के अपने पहले लोकसभा चुनाव में निरहुआ आजमगढ़ में अखिलेश यादव से हार गए थे।
-
भोजपुरी कलाकार से सांसद बनने वाले तीनों ही नेता टीवी रियालिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। तीनों में से कोई भी इस शो का विजेता नहीं बन सका।
-
तीनों में एक बात ये भी कॉमन है कि इन सभी ने बॉलीवुड के शहंशाह और देश के सबसे बड़े एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म की है। (Read Also: निरहुआ के साथ ही फिल्में क्यों करती हैं आम्रपाली दुबे, भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह)
-
अमिताभ के साथ रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में काम किया था। इस फिल्म में मनोज तिवारी भी थे। मनोज तिवारी ने अमिताभ के साथ ‘गंगोत्री’ में भी काम किया। निरहुआ ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया था।
-
निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन साथ में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। तीनों एक साथ फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में नजर आए थे। तीनों ने अमर अकबर एंथनी नाम की एक फिल्म भी साइन की थी लेकिन ये फिल्म कभी बन नहीं सकी।
-
तीनों एक्टर्स शादीशुदा हैं और तीनों की ही पत्नियां लाइमलाइट से दूर रहती हैं। तीनों की पत्नियां हाउसवाइफ हैं। (Read Also: निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन, जानिए तीनों दोस्तों में किसकी पत्नी के पास है कितनी संपत्ति)
-
सभी तस्वीरें- PTI और सोशल मीडिया