
सेल्फी लेने के क्रेज को नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए एक शख्स ने धधकते ज्वालामुखी के किनारे खड़े होकर एक फोटो खींची है। सेल्फी के लिए निक हालिक पागलपन की हद तक जाते हुए एम्ब्रीम द्वीप में स्थित धधकते बेनबो ज्वालामुखी के किनारे तक पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने अपने स्मार्टफोन से ज्वालामुखी के साथ तस्वीर क्लिक की। <br/><br/>निक साथी ब्रॉडले एम्ब्रोसे ने बताया कि निक के दिमाग में ऐसा विचार इंस्टाग्राम पर लाइक मिलने की वजह से आया हो, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।<br/><br/> एम्ब्रोसे ने कहा, "उस धधकते ज्वालामुखी से निकलने वाली आग ने वहां की गर्मी को बहुत तेज कर दिया था। इतना ही नहीं ज्वालामुखी से जहरीली गैसें भी निकल रहीं थीं।"<br/><br/>आगे की स्लाइड्स में देखें, ज्वालामुखी के नजदीक पहुंचे निक हालिक ने कैसे खींची तस्वीरें… Photo Credit : @nikhalik -
एम्ब्रीम द्वीप में स्थित धधकते बेनबो ज्वालामुखी के किनारे खड़े निक हालिक।
-
एम्ब्रीम द्वीप में स्थित धधकते बेनबो ज्वालामुखी के किनारे खड़े निक हालिक।
-
एम्ब्रीम द्वीप में स्थित धधकते बेनबो ज्वालामुखी के किनारे खड़े निक हालिक।
-
एम्ब्रीम द्वीप में स्थित धधकते बेनबो ज्वालामुखी के किनारे खड़े निक हालिक।