-
नए साल 2026 की शुरुआत भारत में आस्था, उत्साह और जश्न के अनोखे संगम के साथ हुई। कहीं मंदिरों में घंटियां बजीं, कहीं मस्जिदों और दरगाहों में दुआएं मांगी गईं, तो कहीं सड़कों, समुद्र तटों और पहाड़ी शहरों में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। देश के अलग-अलग हिस्सों से आई तस्वीरें बताती हैं कि भारत ने नए साल का स्वागत कितनी विविधता और उल्लास के साथ किया। (PTI Photo)
-
कोच्चि (केरल)
नए साल के मौके पर कोच्चि के वेली ग्राउंड में लोगों ने पारंपरिक तरीके से उत्सव मनाया। यहां नए साल के स्वागत में एक पुतले का दहन किया गया, जो पुराने साल को विदा करने का प्रतीक माना जाता है। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के तहत वेली ग्राउंड में मौजूद 200 साल पुराने और 80 फीट ऊंचे रेन ट्री को रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट से रोशन किया गया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। (PTI Photo) -
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
नए साल की पूर्व संध्या पर लखनऊ के हजरतगंज में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। युवाओं और परिवारों ने सड़कों पर जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया। (ANI Photo) -
पुरी (ओडिशा)
पुरी बीच पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत से ‘हैप्पी न्यू ईयर 2026’ लिखा और खूबसूरत सैंड आर्ट बनाकर लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। (ANI Photo) -
कटरा, रियासी (जम्मू-कश्मीर)
नए साल 2026 के पहले दिन माता वैष्णो देवी मंदिर के प्रवेश द्वार दर्शन देओढ़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।. (ANI Photo) -
मुंबई (महाराष्ट्र)
नए साल के जश्न को देखते हुए मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुंबई पुलिस की तैनाती की गई। (ANI Photo) -
मथुरा (उत्तर प्रदेश)
नए साल के पहले दिन श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं और भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। (ANI Photo) -
नगांव (असम)
नए साल 2026 के पहले दिन असम के नगांव स्थित महा मृत्युंजय मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। नए साल की शुरुआत पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और सुख-शांति व मंगलकामना की। (ANI Photo) -
अमृतसर (पंजाब)
स्वर्ण मंदिर में नए साल के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अमृत सरोवर में पवित्र स्नान किया और गुरु घर में मत्था टेका। (ANI Photo) -
कन्याकुमारी (तमिलनाडु)
नए साल 2026 की पहली सुबह कन्याकुमारी के तटों पर खास रही। बड़ी संख्या में लोग 2026 का पहला सूर्योदय देखने के लिए समुद्र तट पर जुटे, जहां से उगते सूरज का मनमोहक दृश्य देखने को मिला। (ANI Photo) -
मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश)
नए साल के पहले दिन विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। (ANI Photo) -
अजमेर (राजस्थान)
अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दर पर अकीदतमंदों ने नए साल की शुरुआत दुआओं के साथ की। (ANI Photo) -
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
नए साल 2026 के पहले दिन प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच संगम में पवित्र स्नान किया। नए वर्ष की शुरुआत आस्था और श्रद्धा के साथ की गई। (PTI Photo) -
चेन्नई (तमिलनाडु)
नए साल 2026 के अवसर पर चेन्नई स्थित तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। नए साल की शुरुआत पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। (PTI Photo) -
जयपुर (राजस्थान)
नए साल से पहले जयपुर के हवा महल पर देश-विदेश से आए पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। (ANI Video Grab) -
शिमला (हिमाचल प्रदेश)
न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले शिमला के विंटर कार्निवल में सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ी। (ANI Photo) -
अहमदाबाद (गुजरात)
न्यू ईयर ईव पर अहमदाबाद की सीजी रोड पर लोगों ने जश्न मनाया और देर रात तक रौनक बनी रही। (ANI Photo) -
मनाली (हिमाचल प्रदेश)
नए साल की पूर्व संध्या पर मनाली की मॉल रोड पर सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली। (ANI Photo) -
हावड़ा (पश्चिम बंगाल)
नए साल 2026 के पहले दिन हावड़ा स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में कल्पतरु उत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मां काली के दर्शन कर नए साल के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। (PTI Photo) -
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
न्यू ईयर ईव के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर सैलानियों ने नए साल का स्वागत किया। (ANI Photo)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के ये देश अपने बेहतरीन कानूनों से जीत लेते हैं लोगों का दिल, बना देते हैं जिंदगी आसान, तुरंत बसने का करेगा मन)