-

नए साल 2026 का स्वागत पूरी दुनिया में उत्साह, रोशनी और उल्लास के साथ किया गया। कहीं आसमान में आतिशबाज़ी ने रंग बिखेरे तो कहीं धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन हुआ। अमेरिका से लेकर यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका तक लोगों ने पुराने साल को विदा कर नए साल की खुशियों में कदम रखा। (AP Photo)
-
साल 2026 की शुरुआत दुनिया भर में उल्लास, रोशनी और जश्न के साथ हुई। हर देश, हर शहर में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। (AP Photo)
-
वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स बेसिलिका में पोप लियो XIV ने नए साल के दिन विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया और शांति व मानवता के संदेश के साथ साल की शुरुआत की। (AP Photo)
-
अमेरिका के लास वेगास में आधी रात के बाद स्ट्रिप पर स्थित कैसिनो के ऊपर भव्य आतिशबाज़ी देखने को मिली, जिसने आसमान को रंगों से भर दिया। (AP Photo/Steve Marcus)
-
टेक्सास के डलास में रीयूनियन टावर पर आतिशबाज़ी और ड्रोन शो का शानदार नज़ारा दिखा, जिसे डाउनटाउन से लोगों ने देखा। (AP Photo)
-
न्यूयॉर्क के वन टाइम्स स्क्वायर पर नए साल की पूर्व संध्या पर पारंपरिक आतिशबाज़ी का आयोजन हुआ, जो दुनियाभर में लाइव देखा गया। (AP Photo)
-
टाइम्स स्क्वायर में मौजूद हजारों लोगों पर रंग-बिरंगे कंफेटी की बारिश हुई, जिसने जश्न को और यादगार बना दिया। (AP Photo)
-
मशहूर सिंगर डायना रॉस ने न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन में परफॉर्म कर माहौल को संगीतमय बना दिया। (AP Photo)
-
वेनेजुएला की राजधानी कराकस में लोगों ने सड़कों पर उतरकर नए साल का जश्न मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। (AP Photo)
-
अमेरिका के डेनवर शहर में आसमान में आतिशबाज़ी की चमक के साथ 2026 की शुरुआत हुई। (AP Photo)
-
नैशविल के बाइसेंटेनियल कैपिटल मॉल स्टेट पार्क में ‘न्यू ईयर्स ईव लाइव: नैशविल्स बिग बैश’ का आयोजन हुआ। (AP Photo)
-
कंट्री म्यूज़िक स्टार जेसन एल्डीन ने नैशविल के इस भव्य आयोजन में लाइव परफॉर्मेंस दी। (AP Photo)
-
सीसी विनांस और फिस्क जुबिली सिंगर्स की प्रस्तुति ने नए साल की रात को खास बना दिया। (AP Photo)
-
लेनी विल्सन, बर्ट क्रेइशर और हार्डी ने भी मंच पर शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। (AP Photo)
-
न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर ‘लिटिल बिग टाउन’ बैंड के सदस्यों ने नए साल की रात धमाकेदार प्रस्तुति दी। (AP Photo)
-
आयोवा के काउंसिल ब्लफ्स में लोग नदी किनारे खड़े होकर ओमाहा के ऊपर हो रही आतिशबाज़ी देखते नजर आए। (AP Photo)
-
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर में दुनिया की सबसे पहली और भव्य आतिशबाज़ियों में से एक देखने को मिली। (AP Photo)
-
जापान की सायको यामाकावा सहित दुनियाभर के लोग टाइम्स स्क्वायर में बॉल ड्रॉप का इंतज़ार करते दिखे। (AP Photo)
-
साउथ कोरियन पॉप बैंड LE SSERAFIM ने भी टाइम्स स्क्वायर न्यू ईयर सेलिब्रेशन में परफॉर्म किया। (AP Photo)
-
नए साल से पहले टाइम्स स्क्वायर में कंफेटी रिलीज की टेस्टिंग भी की गई, ताकि जश्न परफेक्ट रहे। (AP Photo)
-
नैशविल के बिग बैश में बेली ज़िमरमैन और चैंडलर वॉल्टर्स ने भी लाइव प्रस्तुति दी। (AP Photo)
-
न्यूयॉर्क में नए साल की रात और सुबह, दोनों ही समय कंफेटी और जश्न का माहौल बना रहा। (AP Photo)
-
नए साल की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर पूरी तरह रोशनी, संगीत और भीड़ से भरा रहा। बॉल ड्रॉप के बाद टाइम्स स्क्वायर में मौजूद लोग 2026 के स्वागत में झूमते नजर आए। (AP Photo)
-
वेटिकन में पोप लियो XIV के आगमन के साथ नए साल की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। (AP Photo)
-
इराक के नजफ शहर में स्लो शटर स्पीड से ली गई तस्वीरों में आतिशबाज़ी का खूबसूरत दृश्य कैद हुआ। (AP Photo)
-
अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ के तहत वॉशिंगटन मॉन्यूमेंट को मोमबत्ती की तरह रोशन किया गया और आतिशबाज़ी की गई। (AP Photo)
-
फ्रांस की राजधानी पेरिस में आर्क डी ट्रायम्फ पर लाइट शो और शॉंज एलिज़े पर आतिशबाज़ी हुई। (AP Photo)
-
ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में कोपाकबाना बीच पर लाखों लोग नए साल के जश्न में शामिल हुए। (AP Photo)
-
जर्मनी के हैम्बर्ग में नए साल की सुबह सफाई कर्मचारी जली हुई पटाखों और कचरे को साफ करते दिखे। (AP Photo)
-
और उल्लास के साथ साल 2026 का भव्य स्वागत किया गया। (AP Photo)
(यह भी पढ़ें: 2026 में कदम रखते ही झूमी दुनिया, हर कोने से सामने आईं जश्न की झलकियां, तस्वीरों में देखें कैसे लोगों ने किया नए साल का स्वागत)