-
'बिग बॉस 9' का नया प्रोमो सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख और सलमान काफी दिनों बाद एक साथ नजर आएंगे। शाहरुख और सलमान के रिश्ते खट्टे-मीठे रहे हैं। एक झगड़े की वजह से काफी वक्त तक एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के बाद दोनों की दोस्ती एक बार फिर पटरी पर आ गई है। इस नजदीकी और दोनों की आपसी केमिस्ट्री इस नए प्रोमो में नजर भी आ रही है। शाहरुख से जब इस प्रोमो की शूटिंग के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फिल्म 'करण अर्जुन' के एक गाने से सलमान के लिए अपने जज्बात जाहिर किए। उन्होंने कहा, ''मैं बहुत नाटकीय तो नहीं होना चाहता, लेकिन…यह बंधन तो प्यार का बंधन है।'' दोनों एक्टर्स ने कभी सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' में एक साथ काम किया था। यह गाना उसी फिल्म का है। दरअसल, शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए सलमान के शो 'बिग बॉस 9' पर जाने वाले हैं। उसी के लिए यह प्रोमो शूट किया गया है। आगे की स्लाइड में पढ़ें, प्रोमो पर क्या हो सकता है विवाद और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स क्यों उठा रहे सवाल
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान और शाहरुख खान नए विवाद में घिर सकते हैं। सलमान के शो बिग बॉस 9 के नए प्रोमो में दोनों एक्टर काली मंदिर के अंदर नजर आते हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है, मानों दोनों ने मंदिर के अंदर जूते पहन रखे हों। इस बात को लेकर सोशल मीडिया के एक धड़े ने नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं। 'करण अर्जुन' को दोबारा से रिकॉल कराने के मकसद से फिल्म में राखी के मशहूर डायलॉग 'मेरे करण अर्जुन आएंगे' का इस्तेमाल प्रोमो के शुरुआत में किया गया है। इसके बाद, दोनों खानों की एंट्री एक काली मंदिर में होती है। ऐसा ही काली मंदिर फिल्म 'करण अर्जुन' में भी दिखाया गया था। उधर, सोशल मीडिया का एक धड़ा शाहरुख के देश में असहिष्णुता बढ़ने से जुड़े कथित बयान की वजह से भी नाराज है। शायद इसी नाराजगी की वजह से शुक्रवार को टि्वटर पर अचानक से #बॉयकाट_हकला_खान ट्रेंड करने लगा। हालांकि, शाहरुख के फैंस ने भी मोर्चा संभाला, जिसकी वजह से #दिलवाले_किंग_खान भी ट्रेंड में आ गया। आगे की स्लाइड्स में देखें क्या रिएक्शन दिया सोशल मीडिया यूजर्स ने (PHOTO: YOUTUBE SCREENSHOT) -
प्रोमो में सलमान और शाहरुख के मंदिर में जूते पहनकर दिखने को लेकर कुछ टि्वटर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
-
प्रोमो में सलमान और शाहरुख के मंदिर में जूते पहनकर दिखने को लेकर एक फेसबुक यूजर ने भी अपनी नाराजगी कुछ यूं जाहिर की।
-
सोशल मीडिया का एक धड़ा शाहरुख और आमिर खान के देश में कथित तौर पर असहिष्णुता बढ़ने को लेकर दिए गए बयान पर नाराज है। इसी वजह से शुक्रवार को #बॉयकाट_हकला_खान टि्वटर पर ट्रेंड करने लगा।
-
शाहरुख पर नाराज कुछ टि्वटर यूजर्स ने अपना गुस्सा कुछ यूं निकाला।
-
शाहरुख पर नाराज कुछ टि्वटर यूजर्स ने अपना गुस्सा कुछ यूं निकाला।
हालांकि, शाहरुख के बहुत सारे फैंस टिृवटर पर उनके बचाव में उतर आए। इसके बाद #दिलवाले_किंग_खान ट्रेंड करने लगा। हालांकि, शाहरुख के बहुत सारे फैंस टिृवटर पर उनके बचाव में उतर आए। इसके बाद #दिलवाले_किंग_खान ट्रेंड करने लगा।
