-
Navjot Singh Sidhu House Photos: क्रिकेटर से कॉमेंटेटर और फिर राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में अमृतसर के रहने वाले हैं। सिद्धू अमृतसर में ही परिवार के साथ रहते हैं। हाल ही में कॉमेडी शो में उनके सहय़ोगी रहे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। सिद्धू ने अपने घर कपिल शर्मा से मुलाकात की कुछ फोटोज शेयर की हैं।
कपिल शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू के घर पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने सिद्धू के घर नाश्ता भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा वहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे औऱ सिद्धू से खूब बातें कीं। तस्वीरों में सिद्धू के आलीशान घर का शानदार नजारा भी साफ दिख रहा है। -
सिद्धू का ये घऱ साल 2014 में बनना शुरू हुआ था औऱ तीन साल बाद जाकर कम्पलीट हो पाया।
2017 में ही सिद्धू परिवार के साथ इस बंगले में शिफ्ट हुए थे। (Photo: Asianet) -
सिद्धू का या बंगला किसी देखने में किसी 'महल' से कम नहीं लगता।
-
2017 के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर को बनाने में करीब 25 करोड़ रुपए की लागत आई थी।
घर के अंदर ही जिम, स्पा औऱ स्वीमिंग पूल भी है। -
लॉन में खूबसूरत सा फाउंटेन भी लगा हुआ है। (Photo: Asianet)
बंगले के बड़े से लॉन में कई कलात्मक मूर्तियां औऱ नए-पुराने पेड़ भी लगाए गए हैं जो इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं। (Photo: Asianet) -
पूरे अमृतशहर जिले में सिद्धू का ये घक मशहूर है। दरअसल सिद्धू यहीं से कई बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं। उनकी पत्नी भी अमृतसर से ही विधानसभा चुनाव लड़ती हैं।
-
Photos: Navjot Singh Sidhu Facebook