 - बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2016) के प्री इवेंट में सैमसंग ने Galaxy S7 और Galaxy S7 edge को लॉन्च कर दिया। MWC 2016 में कई और फोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें Xiaomi Mi 5 भी शामिल हैं। आगे की स्लाइड में पढ़ें, Galaxy S7 की खासियत 
- सैमसंग ने Galaxy S7 को दो मॉडल में पेश किया है। इनके नाम हैं- सैमसंग Galaxy S7 और Galaxy S7 edge। हालांकि, इन दोनों फोन में सैमसंग ने डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। 
- सैमसंग का दावा है कि Galaxy S7 और Galaxy S7 edge में वह नया फीचर लेकर आई है, जिसे वह ‘Dual Pixel’ technology कह रही है। कंपनी का दावा है कि नई तकनीक की मदद से कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खींची जा सकेंगी। इसके अलावा फास्ट ऑटो फोकस और कैमरे की शटर स्पीड भी शानदार बताई जा रही है। 
- गैलेक्सी Galaxy S7में 5.7 इंच की स्क्रीन के अलावा साइड राउंड डिस्पले दिया जा रहा है। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ओआईएस पर काम करता है। 
-  Galaxy S7 के साथ सैमसंग ने micro-SD फीचर को री-इंट्रोड्यूस करने की बात कही है। उसका दावा है कि स्मार्टफोन में इसकी मदद से 200 जीबी का एक्स्ट्रा स्पेस मिल जाएगा। 
- Galaxy S7 और Galaxy S7 edge मार्च से बिक्री के लिए उपल्ब्ध होंगे। इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। Galaxy S7 3,000 mAh से लैस है और इसकी चार्जिंग वायरलेस है। 
- सैमसंग ने एक अहम बात अभी तक साफ नहीं की है कि इनमें Snapdragon 820 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है या नहीं। 
- सैमसंग की नई Galaxy S7 सीरीज में KNOX, fingerprint scanning, Samsung Pay works with NFC (Near Field Communication) जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। 
- Galaxy S7 और Galaxy S7 edge में Accelerometer, Proximity, RGB Light, Geo-magnetic, Gyro, Fingerprint, Barometer, Hall and HRM सेंसर प्रयोग किए गए हैं। 
-  सैमसंग के Galaxy S7 की कीमत करीब 47,920.96 (699 डॉलर) और Galaxy S7 edge की कीमत 54,776.61 (799 डॉलर) रखी गई है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि भारत में इसकी कीमत कितनी होगी।