-
साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) अब सिर्फ मुलायम परिवार (Mulayam Family) की यादों में शेष हैं। 9 जुलाई को फेफड़े में संक्रमण के चलते उनका निधन हो गया था। साधना मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी और प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की मां थीं।
-
प्रतीक यादव ने मां का अंतिम संस्कार करने के बाद उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर अपना खालीपन बयां किया है।
-
प्रतीक ने लिखा – इस दुनिया को छोड़कर मेरी मां इससे बेहतर दुनिया में चली गई। (यह भी पढ़ें- अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गई हैं साधना गुप्ता)
-
बता दें कि प्रतीक का जन्म साधना गुप्ता की पहली शादी से हुआ था। प्रतीक के जन्म के दो साल बाद साधना अपने पति चंद्रप्रकाश गुप्ता से अलग हो गई थीं।
-
साधना गुप्ता को सार्वजनिक तौर पर अपनी पत्नी घोषित करने से पहले ही मुलायम सिंह ने प्रतीक को बतौर पिता अपना नाम दिया था। (यह भी पढ़ें- यूं साधना गुप्ता के करीब आए थे शादीशुदा मुलायम सिंह, जानिए लव स्टोरी)
-
प्रतीक यादव परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह राजनीति से दूर हैं। हालांकि साधना का ख्वाहिश थी कि उनका बेटा भी राजनीति करे।
-
प्रतीक यादव परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह राजनीति से दूर हैं। हालांकि साधना का ख्वाहिश थी कि उनका बेटा भी राजनीति करे।
-
साधना गुप्ता खुद भी राजनीति में आना चाहती थीं लेकिन मुलायम सिंह के मना करने के कारण ऐसा ना हो सका। (यह भी पढ़ें- शिवपाल के काफी करीब थीं साधना, नहीं भूलती थीं मुलायम के छोटे भाई का त्याग)
-
प्रतीक और अखिलेश सार्वजनिक तौर पर शायद ही कभी साथ नजर आए हों। लेकिन साधना गुप्ता के निधन ने दोनों भाइयों को एक साथ लाकर खड़ा कर दिया। (Photo Source: Sumit Kumar facebook)
-
तस्वीरें प्रतीक यादव और अपर्णा यादव के इंस्टाग्राम से ली गई हैं।
