-
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव 10 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए। 82 साल जीने वाले मुलायम सिंह लगभग 55 सालों तक सक्रिय राजनीति में रहे। मुलायम से जुड़े कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक मजेदार किस्से हैं। ऐसा ही एक किस्सा खुद मुलायम सिंह यादव ने अपने लोकसभा में सुनाया था। (Photo: Indian Express Archive)
-
बात साल 2017 की है। तब लोकसभा में मॉब लिंचिंग जैसी हिंसक घटनाओं पर बहस चल रही थी। तब मुलायम सिंह ने कहा था कि विधायक हो, सांसद हो या पार्टी का पदाधिकारी हो, सब महिलाओं को दबाकर रखते हैं। (Photo: Indian Express Archive)
-
मुलायम सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमने पंचायत भी की है। एक एमएलए था, हमारी ही पार्टी का। अच्छा एमएलए था, वकील भी था। पत्नी को दबाकर रखता था। (Photo: Indian Express Archive)
-
बकौल मुलायम उस विधायक की पत्नी भी पढ़ी लिखी थी। मुलायम सिंह ने बताया था कि उसने मुझे चिट्ठी लिखी कि आप पार्टी के अध्यक्ष हैं, मुख्यमंत्री हैं और मेरे पति मेरे साथ अत्याचार कर रहे हैं। वह घर पर सोते भी नहीं हैं। (Photo: PTI)
-
मुलायम सिंह के मुताबिक उन्होंने उस विधायक को बुलाया और डांटा। कहा कि मैं पार्टी से निकाल दूंगा, तब जाकर वह घर पर सोया। (Photo: PTI)
-
मुलायम सिंह ने ये भी कहा था कि अत्याचार और हिंसा घर से ही शुरू होती है। उन्होंने सदन में ही सभी सांसदों से ये भी कहा था कि सब लोग कसम खाओ कि अपनी पत्नी पर अत्याचार नहीं करोगे।(Photo: PTI)
-
मुलायम सिंह ने जब कहा कि मैं अपनी पत्नी को ना तो दबाकर रखता हूं और ना ही कोई अत्याचार करता हूं। यकीन ना हो तो आप लोग खुद उनसे पूछ लेना। मुलायम सिंह की ये बात सुन पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा था। (Photo: Aparna Yadav Instagram)
-
(Photo: Indian Express Archive)