-
Mulayam Singh Yadav: समर्थकों द्वारा धरतीपुत्र कहे जाने वाले नेताजी मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने पीछे वह रसूखदार परिवार और करोड़ों की संख्या में चाहने वाले छोड़ गए।
-
मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक करियर में बहुत से दोस्त बनाए। ये दोस्त दूसरे दलों से लेकर बिजनेस घराने और फिल्म जगत तक से थे।
-
अमिताभ बच्चन के परिवार से भी मुलायम सिंह यादव की खास नजदीकी रही। अमर सिंह से मुलायम और अमिताभ की दोस्ती कराई थी।
-
मुलायम सिंह के अंदर बच्चन परिवार के लिए इतना स्नेह था कि एक बार वह सब काम छोड़ अमिताभ के घर मुंबई पहुंच गए थे।
-
दरअसल तब हरिवंश राय बच्चन को यश भारती सम्मान से नवाजा जाना था। वह लखनऊ आने में असमर्थ थे तो खुद तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह उनके घर पहुंच गए और उन्हें वहीं पर सम्मानित किया।
-
मुलायम के सीएम रहते अमिताभ बच्चन यूपी के ब्रांड एंबेसडर भी बने।
-
जया बच्चन ने मुलायम सिंह के सानिध्य में सपा के साथ अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया।
-
मुलायम परिवार के शादी विवाह के कार्यक्रमों में भी अमिताभ बच्चन की मौजूदगी दिखा करती थी।
-
इसे संयोग ही कहेंगे कि जिस अमिताभ बच्चन के इतने करीब थे मुलायम कि उन्हीं के जन्मदिन के दिन उनका अंतिम संस्कार होगा।
-
दरअसल 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और उसी दिन सैफई में मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि भी है। (All Photos: PTI and Social Media)