-
भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) और सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकीलों में एक हरीश साल्वे (Harish Salve) दूसरी बार दूल्हा बने हैं। 65 साल की उम्र में हरीश साल्वे ने लंदन की कैरोलिन ब्रोसार्ड संग शादी रचा ली है। दोनों ने लंदन के एक चर्च में सादे समारोह में एक दूजे का हाथ थामा। (Photos: Social Media)
-
हरीश साल्वे ने इसी साल अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी साल्वे से तलाक लिया था। दोनों की दो बेटियां हैं।
हरीश साल्वे की दूसरी पत्नी 56 वर्षीय कैरोलिन भी तलाक शुदा है। -
हरीश साल्वे का नाम देश के सबसे महंगे वकीलों में शुमार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक सुनवाई का करीब 5 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
मूल रूप से महाराष्ट्र में नागपुर के रहने वाले हरीश साल्वे इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव की पैरवी कर चुके हैं। -
सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में तीन दिन के भीतर ही अग्रिम जमानत दिलाने वाले वकील भी हरीश साल्वे ही थे। इतना ही नहीं वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आईटीसी होटल्स के केस भी लड़ चुके हैं।
-
लंदन में रहते हुए ही साल्वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में वकालत कर रहे हैं।