-
Mufti Mohammad Sayeed (Express Photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सईद के निधन पर गहरा दु:ख जताते हुए कहा, ‘‘सईद के निधन से राज्य और देश में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। उन्होंने बडी़ संवेदनशीलता के साथ राज्य का नेतृत्व किया। उनकी छवि का लोगों पर गहरा असर था।’’ मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद उनकी बेटी और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को राज्य के सीएम पद की कमान मिल सकती है। राज्य में पीडीपी के सहयोगी दल बीजेपी को भी इससे कोई ऐतराज़ नहीं है। (Express archive photo) सईद दो बार जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे। वर्ष 2002 में उन्होंने पहली बार जम्मू-कश्मीर के सीएम का पदभार संभाला था। इसके बाद 1 मार्च 2015 को पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में वे जम्मू-कश्मीर के 12वें सीएम बने। (Express archive photo) -
मुफ्ती मोहम्मद देश के पहले मुस्लिम ग्रहमंत्री बने थे। उन्होंने 1989 से 1990 के बीच सईद देश के गृह मंत्री का परभार संभाला था। मुफ्ती के निधन का मौजूद का गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा जम्मू-कश्मीर से जुड़े जटिल मुद्दों के बारे में सईद की अच्छी समझ थी। वह घाटी में स्थायी शांति लाना चाहते थे। सिंह ने कहा कि सईद को आम जनता खास तौर से समाज के गरीब तबके के प्रति उनके प्रेम के लिए जाना जाता है। (PHOTO-AP)
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम हेमवती नदन बाहुगुणा के साथ मुफ्ती मोहम्मद। -
नई दिल्ली में पूर्व प्राइम मिनिस्टर एच डी देवगौड़ा के निवास पर मुफ्ती मोहम्मद सईद। (Express photo by Ravi Batra)
कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करने के बाद मुफ्ती मोहम्मद को गर्मजोशी से गले लगाते जम्मू-कश्मीर के कांग्रेसी नेता गुलाम रसूल। नई दिल्ली में मुफ्ती का मामा पहनाकर स्वागत करते पूर्व कांग्रेस प्रेसीडेंट गुलाम रसूल। नवंबर 1986 में फारुख अब्बदुल्लाह के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजेश पायलेट, डॉ. करण सिंह के साथ बैठे मुफ्ती मोहम्मद। (Express archive photo by Swadesh Talwar) मुफ्ती की यह तस्वीर उस समय की है, जब वे देश के ग्रहमंत्री का पदभार संभाल रहे थे। (Express archive photo) नई दिल्ली में स्थित जम्मू-कश्मीर हाउस पर पीएम मोदी के साथ मीटिंग करने आए मुफ्ती मोहम्मद। (Express photo by Ravi Kanojia.) जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ ग्रहण के बाद मुफ्ती को बधाई देते पीएम नरेंद्र मोदी। मुफ्ती मोहम्मद देश के पहले मुस्लिम ग्रहमंत्री बने थे। उन्होंने 1989 से 1990 के बीच सईद देश के गृह मंत्री का परभार संभाला था। मुफ्ती के निधन का मौजूद का गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा जम्मू-कश्मीर से जुड़े जटिल मुद्दों के बारे में सईद की अच्छी समझ थी। वह घाटी में स्थायी शांति लाना चाहते थे। सिंह ने कहा कि सईद को आम जनता खास तौर से समाज के गरीब तबके के प्रति उनके प्रेम के लिए जाना जाता है। (PHOTO-AP)