-
Mulayam Singh Yadav Wife Sadhana Gupta: देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का 9 जुलाई को निधन हो गया। साधना ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। साधना गुप्ता का अंतिम दर्शन के लिए सबसे पहले पहुंचने वालों में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और उनकी पत्नी थीं। परिवार में शिवपाल साधना गुप्ता के काफी करीब थे।
-
शिवपाल यादव और उनकी पत्नी सरला देवी हमेशा के साधना गुप्ता के खास लोगों में शुमार रहे। साधना शिवपाल के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ी दिखीं।
-
साधना गुप्ता यूं तो ससुराल के फैमिली फंक्शन्स से दूर ही रहती थीं लेकिन जब शिवपाल यादव के बेटे आदित्य की शादी हुई थी तब वह भी इटावा पहुंची थीं।
-
आदित्य यादव के शादी के हर कार्यक्रम में साधना गुप्ता शिवपाल के परिवार के साथ दिखी थीं। शिवपाल ने जो समाजवादी पार्टी और मुलायम के लिए किया वह साधना कभी नहीं भूलती थीं।
-
2017 में जब शिवपाल समाजवादी पार्टी से अलग हुए तब साधना गुप्ता का दर्द छलक पड़ा था। (यह भी पढ़ें- पहले पति से तलाक के बाद साधना यूं आई थीं मुलायम सिंह के करीब )
-
साधना ने एएनआई को दिये एक इंटरव्यू में शिवपाल के त्याग को याद करते हुए बताया था कि उन्होंने खुद देखा है कि कैसे पार्टी और भाई मुलायम के काम से थक हारकर जब वह लौटते तो जमीन पर बिछी दरी को ही ओढ़कर वहीं सो जाते थे।
-
साधना गुप्ता ने साफ शब्दों में कहा था कि अखिलेश यादव दूसरों के बहकावे में आकर शिवपाल यादव के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें- अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गई हैं साधना गुप्ता)
-
Photos: Social media