-
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल डिकी सिन्हा का 13 दिसंबर को देर रात निधन हो गया। पायल जुवेनाइल डायबिटीज नाम की बीमारी से पीड़ित थीं। पिछले 2 सालों से वह अस्पताल के चक्कर लगा रही थीं। मौसमी चटर्जी ने साल भर पहले ही अपनी बेटी के गिरते स्वास्थ और खराब तबीयत को लेकर चिंता जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मौसमी अपने दामाद डिकी सिन्हा से काफी नाराज थीं। (Photos: @moushumi_chatterjee_/instagram)
-
साल 2018 में अप्रैल के महीने में पायल की तबीयत इतनी खराब हुई थी कि वह कोमा में चली गई थीं। खराब तबीयत के बावजूद पायल के पति उन्हें घर लेते आए।
-
मौसमी चटर्जी ने अपने दामाद पर आरोप लगाया था कि वह पायल की देखभाल ठीक से नहीं कर रहे और ना ही उन्हें अपनी बेटी से मिलने दे रहे।
-
दामाद से कई बार हुई बहस के बाद मौसमी और उनके पति जयंत सिन्हा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दामाद के खिलाफ याचिका डालते हुए बेटी की कस्टडी की अपील की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसमी के पति जयंत, बेटी पायल औऱ दामाद डिकी एक ही कंपनी में पार्टनर थे। साल 2016 में डिकी और जयंत में अनबन के बाद ये पार्टनरशिप टूट गई थी। -
पार्टनरशिप खत्म होने के बाद मौसमी चटर्जी औऱ उनके पति का अपने दामाद से रिश्ते खराब हो गए थे।
-
बता दें कि मौसमी चटर्जी अब फिल्मों में बहुत ज्यादा एक्चिव नहीं हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है औऱ राजनीति करने लगी हैं।