-
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं और अब वो फोटो शेयर करने वाली ऐप इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले नेता बन गए हैं। ग्लोबल पीआर कंपनी बरसन-मार्सटेलर की ओर से जारी की गई सूची में सामने आया है कि दुनिया के नेताओं में मोदी के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। आइए देखते हैं इस सूची में किस किस का नाम शामिल है और अन्य बड़े नेताओं के कितने फॉलोवर्स हैं।

गुरुवार (13 अप्रैल) दोपहर 11 बजे तक पीएम मोदी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स 70 लाख हो चुके हैं और वो अब तक 101 तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। हालांकि वो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से पीछे हैं। -
अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोवर्स करीब 64 लाख हो चुके हैं और वो नरेंद्र मोदी से थोड़ा सा पीछे हैं और वो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
-
बरसन-मार्सटेलर ने दुनिया भर के राष्ट्र प्रमुखों, सरकारों और विदेश मंत्रियों के 325 इंस्टाग्राम अकाउंट के पिछले 12 महीने तक अध्ययन किया। तीसरे स्थान पर पोप फ्रांसिस हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 37 लाख फॉलोअर हैं।
-
वहीं मोदी के अन्य समकक्षों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल के 74.2 हजार फॉलोवर्स हैं।
-
अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबाम के ट्रम्प और मोदी से बहुत ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके कुल फॉलोवर्स 13.9 मिलियन है, जो मोदी से लगभग दोगुने हैं।
-
वहीं इस सूची में एक जोर्डन की क्वीन रानिया अल अब्दुल्लाह का नाम भी शामिल है, जो कि फॉलोवर्स के आधार पर छठे स्थान पर हैं, जिनके फॉलोवर्स 30 लाख हैं।