-
देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे ने राजनीति में एंट्री ली है। रायपुर की रहने वाली वीणा सेंद्रे हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वीणा का स्वागत करते हुए उन्हें राजनीति में नई पारी शुरु करने के लिए बधाई दी। बघेल ने कहा कि ट्रांसजेंडर मिस इंडिया ने पार्टी में शामिल होकर न सिर्फ राज्य का बल्कि देश का भी मान बढ़ाया है। कांग्रेस पार्टी ने भी अपने ऑफीसियल पेज पर ट्वीट कर वीणा को बधाई दी है। बता दें कि वीणा का चयन बैंकॉक में होने वाले मिस इंटरनेशनल क्वीन 2019 के लिए भी हुआ है। 25 फरवरी से शुरु होने वाली इस प्रतियोगिता में वीणा भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी, जिसका फाइनल राउंड 8 मार्च को है। गौरतलब है कि वीणा सेंद्रे पिछले साल अक्टूबर में देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन चुनी गई थीं। मुंबई में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी कांटेस्ट का खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु की नमिता अम्मू को अंतिम दो राउंड में शिकस्त दी और अपनी मंजिल हासिल की। (All Pics- Veena Sendre Facebook/ INC)
-
मिस ट्रांस क्वीन बनने से पहले वह छत्तीसगढ़ में भी प्रतियोगिता जीत चुकी हैं।
-
वीणा रायपुर के नजदीक हसौद की रहने वाली हैं। वीणा ने आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं उसे हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है। जिस वीणा का नाम आज लोग गर्व से लेते हैं लेकिन एक दौर में उनसे कुछ लोग नफरत भी करते थे।
-
वीणा जब स्कूल में पढ़ती थी तब उनका कोई दोस्त नहीं बनता था। सब उन पर हंसते थे। यह बात वीणा ने अपनी मां को बताई थी। इस बात से परेशान वीणा ने 5वीं क्लास में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी लेकिन कुछ साल बाद वह कुछ कर गुजरने के सपने संजोने लगी थी और फिर से स्कूल जाने लगी। लेकिन अब उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया कि सबकी बोलती बंद कर दी।
